बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. डायना पेंटी, अली फैजल और जिम्मी शेरगिल की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. डायना के साथ इस बार सोनाक्षी सिन्हा भी भागती हुईं नजर आएंगी. इस बार दूल्हा घोड़ी चढ़ गया, दोनों की शादी का कार्ड भी छप चुके थे, पर इस बार इनके साथ शादी नहीं हुई.
तो फिर हैप्पी क्यों भागी.लर फैंस को सोचने पर मजबूर कर रहा हैं कि इस बार बग्गा के कार्ड पर हैप्पी का नाम नहीं तो हैप्पी फिर क्यों भाग गई. ये बात तो ट्रेलर में भी नहीं पता चली लेकिन फिल्म में इस बार दो दो हैप्पी नजर आ रही हैं- एक पुरानी हैप्पी डायना पैंटी और नई हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा.
अब दोनों में से कौन सी हैप्पी इस बार फिल्म में भागती नजर आएंगी इसके लिए अब दर्शकों को फिल्म की रिलीज की इंतजार ही करना होगा. इस बार फिल्म में अभय देओल, सोनाक्षी सिन्हा, अली फैजल के साथ अपारशक्ति खुराना भी नजर आएंगे.फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होगी.
फिल्म के प्रोमो पहले ही रिलीज हो चुके हैं जो काफी मजेदार हैं जिसे देखने के बाद फैंस के मन में उत्सुकता पैदा हो रही हैं की आखिर इस बार कौन सी हैप्पी भागने वाली हैं लेकिन क्यों. 2016 में हैप्पी भाग जाएगी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें डायना पेंटी दुल्हन जो अमृतसर से अपनी शादी से भाग कर लाहौर,पाकिस्तान पहुंच जाती है.
सोनाक्षी सिन्हा और जिम्मी शेरगिल की हैप्पी फिर भाग जाएगी के ट्रेलर रिलीज से पहले देखिए ये वीडियो
Video: सोनाक्षी सिन्हा का शीर्षासन देख फैंस रह गए दंग, बाबा राम देव से भी बताया उन्हें बेहतर
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…