Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Phirr Bhag Jayegi Trailer: हैप्पी फिर भाग जाएगी का मजेदार ट्रेलर रिलीज, डायना पेंटी नहीं सोनाक्षी सिन्हा को लेकर हुआ कंफ्यूजन

Happy Phirr Bhag Jayegi Trailer: हैप्पी फिर भाग जाएगी का मजेदार ट्रेलर रिलीज, डायना पेंटी नहीं सोनाक्षी सिन्हा को लेकर हुआ कंफ्यूजन

Happy Phirr Bhag Jayegi Trailer: डायना पेंटी, जिम्मी शेरगिल, अली फैजल, सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में डायना-हैपी को अपने भागने की खबर पता लगती हैं लेकिन वो परेशान हैं कि जब वह कहीं भागी नहीं तो इस बार कौन-सी हैपी के भागने की अफवाह फैल गई. 24 अगस्त को रिलीज हो रही हैप्पी फिर भाग जाएगी का ट्रेलर काफी मजेदार है.

Advertisement
happy bhag jayegi trailer releasing tomorrow
  • July 25, 2018 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. डायना पेंटी, अली फैजल और जिम्मी शेरगिल की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. डायना के साथ इस बार सोनाक्षी सिन्हा भी भागती हुईं नजर आएंगी. इस बार दूल्हा घोड़ी चढ़ गया, दोनों की शादी का कार्ड भी छप चुके थे, पर इस बार इनके साथ शादी नहीं हुई.

तो फिर हैप्पी क्यों भागी.लर फैंस को सोचने पर मजबूर कर रहा हैं कि इस बार बग्गा के कार्ड पर हैप्पी का नाम नहीं तो हैप्पी फिर क्यों भाग गई. ये बात तो ट्रेलर में भी नहीं पता चली लेकिन फिल्म में इस बार दो दो हैप्पी नजर आ रही हैं- एक पुरानी हैप्पी डायना पैंटी और नई हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा.

अब दोनों में से कौन सी हैप्पी इस बार फिल्म में भागती नजर आएंगी इसके लिए अब दर्शकों को फिल्म की रिलीज की इंतजार ही करना होगा. इस बार फिल्म में अभय देओल, सोनाक्षी सिन्हा, अली फैजल के साथ अपारशक्ति खुराना भी नजर आएंगे.फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होगी.

फिल्म के प्रोमो पहले ही रिलीज हो चुके हैं जो काफी मजेदार हैं जिसे देखने के बाद फैंस के मन में उत्सुकता पैदा हो रही हैं की आखिर इस बार कौन सी हैप्पी भागने वाली हैं लेकिन क्यों. 2016 में हैप्पी भाग जाएगी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें डायना पेंटी दुल्हन जो अमृतसर से अपनी शादी से भाग कर लाहौर,पाकिस्तान पहुंच जाती है.

सोनाक्षी सिन्हा और जिम्मी शेरगिल की हैप्पी फिर भाग जाएगी के ट्रेलर रिलीज से पहले देखिए ये वीडियो

Video: सोनाक्षी सिन्हा का शीर्षासन देख फैंस रह गए दंग, बाबा राम देव से भी बताया उन्हें बेहतर

Tags

Advertisement