Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हैप्पी फिर भाग जाएगी 24 अगस्त को रिलीज, इस बार डायना पेंटी के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी लगाएंगी दौड़

हैप्पी फिर भाग जाएगी 24 अगस्त को रिलीज, इस बार डायना पेंटी के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी लगाएंगी दौड़

Happy Phirr Bhag Jayeyi release day: सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है. फिल्ममेकर्स ने इसके साथ ही शॉर्ट वीडियो भी शेयर किया. हैप्पी भाग फिर जाएगी फिल्म को मुदस्सर अजीज डायरेक्ट करेंगे. पिछले साल रिलीज हुई हैप्पी भाग जाएगी फिल्म में डायना पेंटी, अभय देओल, जिमी शेरगिल, और अली फजल जैसे स्टार थे.

Advertisement
Happy Phirr Bhag Jayeyi release day
  • February 20, 2018 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: पिछले साल डायना पेंटी, अभय देओल, जिमी शेरगिल और अली फजल स्टारर ‘हैप्पी भाग जाएगी’ फिल्म ने अच्छा खासा बिजनेस किया था. जिसके बाद फिल्म के निर्देशक ने फिल्म का रिमेक बनाने का निर्णय लिया था. हाल में ही खुलासा हुआ था कि ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ में इस बार डायना पेंटी के साथ सोनाक्षी सिन्हा होंगी. फिल्म के रिमेक में फिल्ममेकर्स ने और जान फूंकने के लिए सोनाक्षी सिन्हा का तड़का लगाया है. आखिरकार फिल्ममेकर्स ने ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है.

सोनाक्षी सिन्हा ने सोमवार को ट्वीट कर अपने फैंस की बैचेनी और बढ़ा दी थी. सोनाक्षी ने ट्वीट कर बताया था कि उनकी फिल्म को लेकर मंगलवार को ऐलान किया जाएगा. जिसके बाद मंगलवार को फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है. फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी 24 अगस्त को रिलीज होगी. आनंद एल राय ने लिखा कि ‘अगर दोनों हैप्पी भागे न तो वो सभी को 24 अगस्त को मिलवाएंगे.’ इस फिल्म को मुदस्सर अजीज डायरेक्ट करेंगे.

बता दें ‘हैप्पी भाग जाएगी’ को भी मुदस्सर अजीज ने निर्देशित किया था. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा नहीं थी. हैप्पी भाग जाएगी में अभय देओल, जिमी शेरगिल, अली फजल और डायना पेंटी जैसे स्टार थें. सोनाक्षी की एंट्री इस बार होगी. सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया से अपने रोल को लेकर कहा था कि उन्हे हैप्पी भाग जाएगी फिल्म अच्छी लगी थी. जिसके बाद वो भी इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटिड हैं.

कमाल है, ब्रह्मास्त्र एक्टर रणबीर कपूर मुंबई की सड़कों पर स्कूटी पर घूमते नजर आए, किसी ने पहचाना तक नहीं

ब्रह्मास्त्र के सेट से रणबीर कपूर ने हाथ में लिया ये खतरनाक हथियार

प्रियंका चोपड़ा क्या सुभाष घई की एतराज सीक्वल के लिए लेंगी क्वांटिको से ब्रेक ?

https://www.youtube.com/watch?v=A70xdjXpeRw

Tags

Advertisement