Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Phirr Bhag Jayegi Movie Review: पाकिस्तान नहीं इस बार चीन भाग जाएगी हैप्पी, अब सिर्फ सोनाक्षी के भरोसे है फिल्म का भविष्य

Happy Phirr Bhag Jayegi Movie Review: पाकिस्तान नहीं इस बार चीन भाग जाएगी हैप्पी, अब सिर्फ सोनाक्षी के भरोसे है फिल्म का भविष्य

Happy Phirr Bhag Jayegi Movie Review: सोनाक्षी सिन्हा, जिम्मी शेरगिल , पियूष मिश्रा , डेंजिल स्मिथ ,अपारशक्ति खुराना, डायना पेंटी, अली फजल की हैप्पी फिर भाग जाएगी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 2016 में आई हैप्पी भाग जाएगी की कहानी लाहौर मे खत्म हुई थी इस बार हैप्पी चीन पहुंच गई है. सोनाक्षी हैप्पी शंघाई स्टेज शो के लिए पहुंचती हैं लेकिन चीनी गैंगस्टर गलती से इस हैप्पी को किडनैप कर लेते हैं. फिर शुरु होती है असली भागमभाग.

Advertisement
SONAKSHI SINHA HAPPY PHIRR BHAG JAYEGI movie review
  • August 24, 2018 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Happy Phirr Bhag Jayegi Movie Review: 24 अगस्त को रिलीज हुई सोनाक्षी सिन्हा, जिम्मी शेरगिल , पियूष मिश्रा , डेंजिल स्मिथ ,अपारशक्ति खुराना, डायना पेंटी, अली फजल की हैप्पी फिर भाग जाएगी एक बार फिर दर्शकों को बड़े पर्दे पर हंसाने आ गई है. इस बार हैप्पी सोनाक्षी लीड रोल में नजर आ रही है जबिक डायना ने इस बार गेस्ट अपीयरेंस दी है. कहानी शुरु होती है बागवानी प्रोफेसर हैप्पी (सोनाक्षी सिन्हा) शंघाई में स्टेज शो करने के लिए जाती है.

साथ ही पहली वाली हैप्पी (डायना पेंटी) पति गुड्डू (अली फजल) के साथ चीन में अपना शो करने शंघाई पहुंचती है. बग्गा (जिमी शेरगिल) और अफरीदी (पियुष मिश्रा) को उनकी शादी और सेवानिवृत्ति समारोह से चीनी गैंगस्टर द्वारा उनका अपहरण कर लिया जाता है. वहीं हैप्पी (सोनाक्षी सिन्हा) को पुरानी हैप्पी की जगह बंधक बना लेते है. दोमों का नाम एक जैसा होने की वजह से चीनी गैंगस्टर कंन्फूयज हो जाते है. लेकिन नई हैप्पी एक मिशन पर निकली हुई है.

फिल्म के टाइटल को ध्यान में रखते हुए, वह गैंगस्टर के चंगुल से भाग निकलती है और भारतीय दूतावास कार्यकर्ता खुशवंत सिंह (जस्सी गिल) के पास पहुंचती है जहां वह सनी देओल का गाना डोंट से नो गा रहा होता है. फिल्म में दो हैप्पी के नाम पर इतनी कंफ्यूजन फैल चुकी है की हर तरफ हैप्पी की ही चर्चा हो रही है. लेकिन इस बार कौन सी हैप्पी भाग गई है और कौन सी नहीं. फिल्म में हैप्पी क्यों भागती हैं और वो आगे कौन सी परेशानियों में फंसती है. इसे देखने के लिए आपको थियेटर तक जाना होगा. फिल्म के गाने भी अच्छे बन पड़े है. मुदस्सर अजीज ने एक बारि फिर दर्शकों को अच्छी कॉमेडी फिल्म दी है.

डायरेक्टर: मुदस्सर अजीज

स्टार कास्ट: सोनाक्षी सिन्हा, जिम्मी शेरगिल , पियूष मिश्रा , डेंजिल स्मिथ ,अपारशक्ति खुराना , डायना पेंटी, अली फजल

अवधि: 2 घंटा 17 मिनट

रेटिंग: 3.5 स्टार

Happy Phirr Bhag Jayegi Movie Review: क्या हाथ आएगी हैप्पी, जाननें के लिए पढ़ें हैप्पी फिर भाग जाएगी का फिल्म रिव्यू

Happy Phirr Bhag Jayegi Box Office Prediction: सोनाक्षी सिन्हा की हैप्पी फिर भाग जाएगी पहले दिन कमा सकती है 3 करोड़

Tags

Advertisement