Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Phirr Bhag Jayegi Celebrity Reaction LIVE Updates: हंसते-हंसते पेट में दर्द कर देगी सोनाक्षी सिन्हा की हैप्पी फिर भाग जाएगी

Happy Phirr Bhag Jayegi Celebrity Reaction LIVE Updates: हंसते-हंसते पेट में दर्द कर देगी सोनाक्षी सिन्हा की हैप्पी फिर भाग जाएगी

Happy Phirr Bhag Jayegi Celebrity Reaction LIVE Updates: सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी स्टारर हैप्पी फिर भाग जाएगी आज 24 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. हैप्पी भाग जाएगी की सीक्वल इस हैप्पी फिर भाग जाएगी की कहानी इस बार पहले से मजेदार साबित हो रही है. बॉलीवुड सितारों को फिल्म खूब पसंद आ रही है. इस बार हैप्पी शंघाई भागी है जहां शुरु होती है उसकी भागमदौड़ और चीनी गैंगस्टर से बचने के लिए क्या क्या करती है.

Advertisement
HAPPY PHIRR BHAG JAYEGI celebrity reaction live updates
  • August 24, 2018 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मजेदार, एक्शन और ड्रामा के लिए तैयार हो जाइए एक बार फिर हैप्पी भागने को तैयार हो गई है. हैप्पी भाग जायगी की सीक्वल, हैप्पी फिर भाग जायगी में इस बार, सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी, अभय देओल, जिम्मी शेरगिल, अली फजल, जस्सी गिल, पियुष मिश्रा और अपारशक्ति खुराना की फिल्म स्क्रीन पहुंच गई है. मुदास्सर अजीज द्वारा डायरेक्टेड और कलर येलो बैनर के तहत आनंद एल राय द्वारा प्रोड्यूस है.

फिल्म इस बार भी आपको पहले की तरह हंसाने आ गई है. फिल्म हैप्पी फिर भाग जायगी के बारे में बात करते हुए, डायना पेंटी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर दर्शकों को फिल्म की पहली किस्त पसंद आई है तो वे यकीनन दूसरी को भी पसंद करेंगे क्योंकि यह मजाकिया, पागल बनाने वाली और मजेदार है. हैप्पी फिर भाग जायगी का सामना बॉक्स ऑफिस पर उत्कर्ष शर्मा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मिथुन चक्रवर्ती-अभिनीत जीनियस के साथ होगा.

सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी हैप्पी फिर भाग जाएगी LIVE updates:

https://twitter.com/zmilap/status/1032709554696380416

https://twitter.com/Zakirism/status/1032820886863314944

एक्टर साकिब सलीम ने भी फिल्म में बग्गा उर्फ जिम्मी शेरगिल की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ करते हुए उन्हें सराहा है. फिल्म में सभी एक्टर एक दूसरे से जुड़े हुए है.

https://twitter.com/Saqibsaleem/status/1032847867201941504

बॉलीवुड एक्टर वरुण शर्मा ने फिल्म की खूब तारीफ की है. आखिरी बार फिल्म फुकरे रिटर्नस में नजर आए वरुण ने ट्वीट कर फिल्म को मजेदार कहा है. हसंते हंसते लोट पोट हो चुके वरुण ने अपने फैंस को भी फिल्म देखने की सलाह दी है. 

Happy Phirr Bhag Jayegi Movie Review: पाकिस्तान नहीं इस बार चीन भाग जाएगी हैप्पी, अब सिर्फ सोनाक्षी के भरोसे है फिल्म का भविष्य

Happy Phirr Bhag Jayegi Box Office Prediction: सोनाक्षी सिन्हा की हैप्पी फिर भाग जाएगी पहले दिन कमा सकती है 3 करोड़

Tags

Advertisement