Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy New Year 2018: मंदिरा बेदी ने थाईलैंड में मनाया न्यू ईयर, बीच पर करवाया हॉट फोटोशूट

Happy New Year 2018: मंदिरा बेदी ने थाईलैंड में मनाया न्यू ईयर, बीच पर करवाया हॉट फोटोशूट

मंदिरा बेदी थाईलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रही हैं. मंदिरा बेदी ने थाईलैंड में न्यू ईयर पर अपने फैंस के लिये लेटेस्ट फोटोशूट भी करवाया है. मंदिरा की इन हॉट फोटो को जीतू सारवानी ने क्लिक की हैं. मंदिरा की इन फोटो में काफी फिट दिखाई पड़ रही हैं. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर लोगों ने मंदिरा से पूछा कि आपकी फिटनेस का राज क्या है.

Advertisement
mandira bedi new year photo
  • December 31, 2017 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

थाईलैंड. शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस मंदिरा बेदी को कौन नहीं जानता. लेकिन हाल में ही मंदिरा अपनी एडल्ट फोटो ट्रॉल हुई थीं. एक बार फिर अपने बिकनी अवतार में न्यू ईयर सेलेब्रट कर रही हैं. मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम से थाईलैंड की फोटो शेयर की हैं. जिसमें वो एन्जॉयिंग मूड में नजर आ रही हैं. मंदिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर हॉट फोटो शेयर किये हैं.

मंदिरा बेदी के द्वारा शेयर किये गये फोटो बीच के हैं. जहां वो फुल मस्ती और आराम के मूड में नजर आ रही हैं. मंदिरा की इन हॉट फोटो को जीतू सारवानी ने क्लिक की हैं. मंदिरा की इन फोटो में काफी फिट दिखाई पड़ रही हैं. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर लोगों ने मंदिरा से पूछा कि आपकी फिटनेस का राज क्या है.

बता दें हाल में मंदिरा बेदी ट्रॉलर्स के हत्थे चढ़ गयी थीं. मंदिरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बोल्ड तस्वीरें शेयर की थी. उन तस्वीरों पर यूजर्स भड़क गए. मंदिरा बेदी ने ट्विटर पर अपनी एक सेल्फी पोस्ट की. इस तस्वीऱ में मंदिरा बेदी व्हाइट कलर की शर्ट में अपने कर्व्स शो करती नजर आ रही हैं. मंदिरा बेदी ने जैसे ही इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया उसके थोड़ी देर बाद से ही वो ट्रोल हो गईं. किसी यूजर ने मंदिरा बेदी ने की इस तस्वीर को पब्लिसिटी स्टंट बताया तो किसी ने मंदिरा बेदी को बूढ़िया तक कह डाला.

‘प्यार का पंचनामा 2’ की एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ने न्यू ईयर पर दिया अपने फैंस को हॉट फोटो का तोहफा, दुबई में मना रहीं है न्यू ईयर

न्यू ईयर ईव पर रात 8 बजे के बाद नही खुलेंगे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के दरवाजे

https://www.youtube.com/watch?v=uLVKfXE8YB4

Tags

Advertisement