Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नए साल पर नव्या नवेली और दादा अमिताभ बच्चन के साथ मस्ती करती नजर आईं आराध्या बच्चन

नए साल पर नव्या नवेली और दादा अमिताभ बच्चन के साथ मस्ती करती नजर आईं आराध्या बच्चन

न्यू ईयर के दिन यानि नई साल की शुरुआत ही अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती आराध्या बच्चन और बेटी नव्या नवेली की फोटो शेयर कर के की. अमिताभ बच्चन ने लिखा कि ये दुनिया की बेस्ट बेटी और पोती हैं. वहीं एक अन्य फोटो में अमिताभ बच्चन आराध्या के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
amitabh bachchan share her grand daughter aaradhya bachchan and navya naveli photo
  • January 1, 2018 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद अपने इंस्टाग्राम से अपनी पोती यानि आराध्या बच्चन और अपनी बेटी नव्या नवेली की फोटो शेयर की है. अमिताभ बच्चन अक्सर अपने परिवार के सदस्यों की फोटो सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते नजर आते हैं. अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती आराध्या बच्चन की रेड कलर की परी लग रही पोती आराध्या की फोटो शेयर की है. अमिताभ बच्चन ने इस फोटो पर लिखा है कि दुनिया की सबसे बेस्ट पोती आराध्या और नव्या.

साल की शुरुआत ही अमिताभ बच्चन ने अपने घर की लक्ष्मी की तस्वीर पोस्ट करते हुए की है. नए साल की सुबह सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी और पोती आराध्या की तस्वीर शेयर की. एक तस्वीर में आराध्या और अमिताभ बच्चन दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने जिस फोटो को शेयर किया है उस तस्वीर पर अमिताभ लिखते हैं कि आराध्या ने अपने सिर का ताज दादा को पहनाया. सभी को 2018 नए साल की शुभकामनाएं.

https://www.instagram.com/p/BdZM102hhmy/?hl=hi&taken-by=amitabhbachchan

अमिताभ बच्चन इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा कि ऐश करो बच्चन साब पोती के साथ. पोती आपकी बडी भाग्यशाली है जिसे आप जैसा दादाजी मिला. नये साल की शुभकामनाएं. वहीं सोशल मीडिया पर इस फोटो की दादा-पोती और बुआ भतीजी की खूब तारीफें हुयीं.

https://www.instagram.com/p/BdZMmW4BGA-/?hl=hi&taken-by=amitabhbachchan

बॉलीवुड बादशाह अमिताभ बच्चन ने दी सुपस्टार रजनीकांत को बधाई, सोशल मीडिया पर चला बधाइयों का दौर

Zee Cine Awards 2018 Video: रणवीर सिंह का जोश तो शाहिद का जबरदस्त परफॉर्मेंस और शाहरुख खान की सुनील ग्रोवर के साथ मस्ती एकसाथ

Tags

Advertisement