Holi 2019 Images Messages:रंगों का त्योहार होली इस साल 21 मार्च 2019 को देशभर में मनाया जाएगा. होली के मौके पर हम आपके सामने कुछ बेहद खास होली फोटो, इमेज, होली वॉलपेपर, होली के फनी इमेज और शायरी पेश करने जा रहे हैं जो आपके त्योहार में अलग रंग भर देंगे. बता दें कि 20 मार्च को होलिका दहन की जाएगी.
नई दिल्ली. हिंदुओं का सबसे बड़ा और पवित्र त्योहार होली इस साल 20 और 21 मार्च को मनाया जा रहा है. 20 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 21 मार्च को होली खेली जाएगी. होली को रंगो का त्योहार भी कहते हैं. इस दिन लोग एक दूसरों को रंग और गुलाल लगाकर होली विश करते हैं. लेकिन आज के डीजिटल युग में लोग सोशल मीडिया साइट्स के जरिए भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को होली जरूर विश करते हैं. गूगल पर अभी से ही होली के फोटो, वॉलपेपर और हैप्पी होली फनी इमेज सर्च किए जा रहे हैं. आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ Happy Holi 2019 HD Images लेकर आए हैं, जो आपके होली के त्योहार में और भी रंग भर देंगे.
जी हां होली का त्योहार हिंदुओं के पवित्र त्योहार में से एक है. होली के दिन लोग अपने दुश्मनी भुलाकर एक-दूसरों को रंग लगाते हैं. रंगों के इस त्योहार के दिन हर किसी के चेहरे गुलाल और रंगों में सने नजर आते हैं. होली खूब धूमधाम से पूरे भारत में मनाई जाती है. इस दिन लोग घरों में तरह – तरह के पकवान बनाए जाते हैं. देश भर में मथुरा, वृंदावन, बरसाने की होली काफी फेमस है. मथुरा और वृंदावन होली का त्योहार करीब एक महीने पहले से ही सेलिब्रेट किया जाने लगता है.
वहीं सोशल मीडिया के जमाने में लोग फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर जैसी साइटो के जरिए एक-दूसरे को होली विश करते हैं. इस दिन व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का होली स्पेशल स्टेटस देख त्योहार और भी खास बन जाते हैं.
Holi In India: यूपी बिहार से लेकर गोवा तक कुछ इस तरह से मनाया जाता है होली का जश्न
Holi 2019: सात वर्ष बाद होली पर आया शुभ संयोग, ये है होलिका दहन का शुभ समय