Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Hardy And Heer Movie Song Heer Tu Meri : हैप्पी हार्डी एंड हीर से हिमेश रेशमिया और सोनिया मान का रोमांटिक सॉन्ग हीर तू मेरी रिलीज

Happy Hardy And Heer Movie Song Heer Tu Meri : हैप्पी हार्डी एंड हीर से हिमेश रेशमिया और सोनिया मान का रोमांटिक सॉन्ग हीर तू मेरी रिलीज

Happy Hardy And Heer Movie Song Heer Tu Meri : हिमेश रेशमिया और सोनिया मान की अपकमिंग फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर का नया गाना हीर तू मेरी रिलीज हुआ है.  हीर तू मेरी एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें हिमेश रेशमिया और सोनिया मान के बीच जबरदस्त रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. बता दें कि फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर सिंतबर में रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Himesh Reshammiya and Sonia Mann new romantic song Heer Tu Meri released from Happy Hardy And Heer
  • August 7, 2019 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हिमेश रेशमिया और सोनिया मान की अपकमिंग फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर का नया गाना हीर तू मेरी रिलीज हुआ है. हीर तू मेरी एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें हिमेश रेशमिया और सोनिया मान के बीच जबरदस्त रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. फिल्म के इस नए गाने में हिमेश रेशमिया और सोनिया मान विदेश की सड़कों पर रोमांस करते दिख रहे हैं. खास बात यह है कि हैप्पी हार्डी एंड हीर के इस नए गाने हीर तू मेरी को खुद हिमेश रेशमिया ने अपनी आवाज में गाया है. बता दें कि फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर हिमेश रेशमिया दो अवतार में नजर आ रहे हैं, एक सरदार के अवतार में, और दूसरे स्टाइलिश माचो मैन के अवतार में दिखाई दें रहे हैं.

हिमेश रेशमिया और सोनिया मान की अपकमिंग फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के गाने हीरिये को हिमेश रेशमिया और अनुशा मनी ने अपनी आवाज में गाया है. फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में हिमेश रेशमिया डबल रोल में सबका दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं, उनके दोनों कैरेक्टर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. गाने से पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था था, टीजर को फैंस ने खूब पसंद किया था, औरतभी से हर किसी को फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.

बता दें कि हिमेश रेशमिया ने फिल्म आपका सुरूर फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, इसके बाद हिमेश रेशमिया कई फिल्मों में बतौर एक्टर नजर भी आए. हालांकि हिमेश का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा. लेकिन हिमेश रेशमिया ने बतौर सिंगर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. हिमेश रेशमिया एक बार फिर एक्टिंग में अपना करियर आजमा रहे हैं. पहली बार हिमेश एक सरदार के रूप में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म सितंबर 2019 में रिलीज होने वाली हैं.

Happy Hardy And Heer Movie Cutie Pie Song, Watch Video: हैप्पी, हार्डी और हीर फिल्म का क्यूटी पाई गाना रिलीज, हिमेश रेशमिया और सोनिया मान की जोड़ी ने मचाया धमाल

Happy Hardy And Heer Movie Song Heeriye Released, Watch Video: हैप्पी हार्डी एंड हीर के गाने हीरिये में एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए हिमेश रेशमिया और सोनिया मान, देखें वीडियो

Tags

Advertisement