Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Vivek Oberoi: सलमान के साथ झगड़े ने खत्म कर दिया था करियर, फिर भी अरबपति से कम नहीं है विवेक ओबेरॉय

Happy Birthday Vivek Oberoi: सलमान के साथ झगड़े ने खत्म कर दिया था करियर, फिर भी अरबपति से कम नहीं है विवेक ओबेरॉय

कहते हैं कि बॉलीवुड में जिसे भी जमे रहना है उसे कभी दबंग खान यानी सलमान खान से पंगा नहीं लेना चाहिए. लेकिन विवेक ओबेरॉय ने पंगा भी लिया और बॉलीवुड में काम भी किया है. हालांकि विवेक ओबेरॉय ज्यादा लंबा नहीं टिक पाए. जानिए क्या है इनकी कहानी?

Advertisement
  • September 3, 2018 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विवेक ओबेरॉय, बॉलीवुड का काफी चर्चित नाम है. शुरू से ही दमदार एक्टिंग के लिए विवेक को उनके फैंस काफी पसंद करते रहे हैं. यहीं नहीं उन्होंने फिल्म काफी हटकर की हैं. किसी में विलेन बने तो किसी में मवाली और किसी में ‘संस्कारी’ पती भी.

आज हम विवेक ओबेरॉय की चर्चा इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि उनका आज 42वां जन्मदिन है. 3 सितंबर 1976 को हैदराबाद में जन्में विवेक ओबेरॉय ने अपनी पहली फिल्म ‘कंपनी’ से करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए विवेक को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवॉर्ड मिला था.

विवेक ने कई फिल्मों नें विलेन का रोल निभाया है. एक तरह से विलेन का रोल विवेक पर काफी जचता है. 2002 में अपनी पहली फिल्म में निर्देशक रामगोपाल वर्मा के साथ कंपनी में काम किया था और नाम भी काफी हासिल कर लिया था. लेकिन अब ये एक्टर उतना दिखता नहीं है जितनी चर्चा इसकी शुरुआत में हुई थी. विवेक को बतौर विलेन ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में देखा गया था. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. हालांकि विवेक की एक्टिंग का लोहा तब और माना जाने लगा जब उन्होंने ‘रक्‍त चरित्र’ में जान झोंक दी. ‘रक्‍त चरित्र’ को दर्शकों ने बेहद प्यार किया. इसके अलावा ‘कृष 3’ के विलेन को कौन भूल सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां से ऐश की नजीदीकियां विवेक के साथ बढीं और दोनों ने फिल्म ‘क्यों हो गया न’ में साथ काम भी किया. इनके रिश्ते को लेकर काफी खबरें रहीं लेकिन ऐश्वर्या ने कभी भी खुल कर कुछ नहीं कहा. हालांकि एक दिन अचानक विवेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा कि सलमान की तरफ से उन्हें जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सलमान ने कई बार उन्हें फोन कर से जान से मारने की धमकी दी. बताते हैं कि गुस्से में आकर ऐश ने भी विवेक का साथ छोड़ दिया.

विवेक ओबेरॉय की कई शानदार फिल्में हैं. कपंनी, शूटआउट एट लोखंडवाला, रक्त चरित्र और कृष 3 हर किसी को याद हैं. इसके अलावा विवेक ने देश हित में विज्ञापन भी किए हैं. टीवी के मरीजों के लिए भी काफी काम किया है. हेल्थ और एजुकेशन कि लिए बहुत कुछ किया है. वो आये दिन लोगों की मदद करते रहते हैं.

Dhadak Movie Review: स्क्रीनिंग के बाद धड़क उठा अनिल कपूर और सोनम कपूर का दिल, जाह्नवी ईशान की जोड़ी सुपरहिट

Lion dog fight: एक लंगड़े कुत्ते से हारने पर डरकर भागे शेर-शेरनी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

https://www.youtube.com/watch?v=PN0W-nLOARg

Tags

Advertisement