Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Varun Dhawan: थाईलैंड में कुछ इस तरह से दोस्तों संग छुट्टियां मना रहे हैं वरुण धवन

Happy Birthday Varun Dhawan: थाईलैंड में कुछ इस तरह से दोस्तों संग छुट्टियां मना रहे हैं वरुण धवन

Happy Birthday Varun Dhawan: हाल ही में अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्री डी की शूटिंग से ब्रेक लेकर वरुण धवन अपना 32 वां बर्थडे अपने स्कूल के दोस्तों के साथ थाईलैंड में मना रहे हैं. इसके अलावा वरुण धवन और सारा अली खान जल्द ही एक कुली नंबर 1 में एक साथ नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Happy-Birthday-Varun-Dhawan
  • April 24, 2019 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का आज अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे हैं. हाल ही में वरुण धवन की फिल्म कलंक रिलीज हुई है, इस के बाद इन दिनों वरुण धवन अपनी अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्री डी की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. इसी बच वरुण धवन फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर अपने स्कूल के दोस्तों के साथ थाईलैंड की सैर पर गए हुए हैं. दरअसल, कुछ समय पहले ये खबर थी कि वरुण धवन अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड जो सकते हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि वरुण का थाईलैंड टूर बस दो से तीन दिन का है जिसके बाद वापस आकर वरुण अपने काम फिर से शुरू लौटेंगे. 

साथ ही इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि वरुण के साथ उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल भी थाईलैंड टूर पर जा सकती हैं, जिसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि वे उनके साथ गई हैं या नहीं. साथ ही इस बात का पूरा अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज अपने बर्थडे के मौके पर वरुण धवन थाईलैंड टूर पर अपने दोस्तों के साथ काफी धमाल मचाने वाले हैं. वहीं खबरों की माने तो वरुण धवन ने अपने बर्थडे पर कुछ बड़ा ही करने का प्लान बनाया हुआ है. अब देखना ये है कि आखिर अपने बर्थडे पर क्या करते हैं वरुण धवन.

https://www.instagram.com/p/BwMJbpQhmf5/

वहीं अगर वरुण धवन के काम की बात की जाए तो वरुण धवन अपनी स्ट्रीट डांसर थ्री डी की शूटिंग खत्म करने के तुरंत बाद ही कुली नंबर 1 की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमें उनके साथ सारा अली खान नजर आएंगी. इस फिल्म को खुद वरुण धवन के पिता डेविड धवन निर्देशित कर रहे हैं. साथ ही बता दें कि ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर कुली नंबर 1 की रीमेक बताई जा रही है. लेकिन हाल ही में वरुण धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर कुली नंबर 1 कुछ अलग होगी.  

https://www.instagram.com/p/BwCMcJvHLqv/

इसके अलावा वरुण धवन शशांक खैतान की फिल्म रणभूमि में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ जाह्नवी कपूर रोमांस करती नजर आएंगी. बता दें कि फिल्म रणभूमि को भी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जाएगा. ये फिल्म एक रिवेंज ड्रामा होगी. साथ ही इस फिल्म को अगले साल 2020 में दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा.

https://www.instagram.com/p/Bv1T0wxHEvm/

https://www.instagram.com/p/Bv5ifUlHZqv/

https://www.instagram.com/p/Bvs2PGMHbKo/

Kalank Box Office Collection Day 6: वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक ने अब तक कमाए इतने करोड़

Coolie No 1 Shooting: वरुण धवन और सारा अली खान इस दिन शुरू करेंगे कुली नंबर 1 की शूटिंग

Tags

Advertisement