Happy Birthday Taimur Ali khan: तैमूर अली खान आज 20 दिसंबर 2018 को 2 साल के हो गए हैं और उन्हें सबसे पहले बर्थडे विश करीना कपूर की बहिन बॉलीवुड एक्ट्रेस करिशमा कपूर ने किया है. करिशमा ने अपने बच्चों के साथ तैमूर का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान के लाडले बेटे तैमूर अली खान आज 20 दिसंबर 2018 को 2 साल के हो गए हैं. करीना और सैफ तैमूर के साथ साउथ अफ्रीका में हैं जो उनके बर्थडे से कुछ दिन पहले वहां गए थे. वहीं करीना कपूर की बहन बॉलीवुड एक्ट्रेस करिशमा कपूर ने तैमूर को सबसे पहले जन्मदिन की बधाई दी हैं.
करिशमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें तैमूर के साथ उनके बच्चे समायरा कपूर और किआन राज कपूर नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं करिशमा ने इस फोटो के साथ लिखा है, हमारे छोटे जान को जन्मदिन मुबारक हो हम आपको सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. करिशमा के द्वारा शेयर किए गए इस फोटो में तैमूर के हाथ में एक किताब लगी हुई है. इस फोटो में वह हमेशा की तरह ही क्यूट लग रहे हैं, करिशमा के बच्चे समियारा कपूर और किआन राज भी इस फोटो में सुंदर लग रहे हैं.
गौरतलब है कुछ दिन पहले तैमूर साउथ अफ्रीका के कैपटाउन शहर में मां करीना के साथ शर्टलेस होकर टहलते हुए नजर आए थे. इस दौरान उन्होंन पीले और आसमानी रंग का हाफ पेंट पहना हुआ था और इसके साथ ही वह रेड कलर के जूते पहने हुए थे. तैमूर ने पापा सैफ अली खान के साथ के साथ केपटाउन में साइकल की सवारी भी की थी. बता दें कि सैफ और करीना मुंबई में पहले ही तैमूर की प्री बर्थडे पार्टी दे चुके हैं और अपने बेटे के साथ साउथ अफ्रीका में हैं और वहां पर अपने बेटे का बर्थडे धूम-धाम से मनाएंगे.
करिशमा कपूर ने बॉलीवुड में 90 के दशक में राज किया है, उनहोंने साल 1991 में फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा और उन्होंने एक-एक साल में चार-चार फिल्मों में काम किया है. करिशमा और गोंविदा की जोड़ी को लोग बहुत पसंद करते थे. गोविंदा के साथ करिशमा ने मुकाबला, प्रेम शक्ती, राजा बाबू, कुली नंबर वन, साजन चले सुसराल और हीरो नंबर वन जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. करिशमा की पिछली फिल्म डेंजरस इश्क थी जो साल 2012 में रिलीज हुई थी.
Kareena Kapoor Khan On Taimur: बेटे तैमूर अली खान की वजह से निकल गई करीना कपूर के हाथ से बड़ी फिल्म
https://www.instagram.com/p/BrlFkzGhTt1/
https://www.instagram.com/p/BrhkCIoAZET/