बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टारकिड तैमूर अली खान आज 2 साल के हो गए है. अपनी क्यूटनेस और शरारती अंदाज से तैमूर फैन्स के साथ साथ स्टार्स के दिलों में बसे हुए है. साउथ अफ्रीका के केप टाउन में छोटे तैमूर अपने म्म्मी पापा करीना कपूर और सैफ अली खान के साथ छुट्टियां मना रहे है. इनके वेकेशन की फोटो की क्यूट और खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो गई है. पटौदी के सबसे छोटे नवाब तैमूर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
जन्म के बाद से ही तैमूर अली खान की एक फोटो के लिए कैमरामैन से लेकर फैन्स उन पर नजरे गड़ाए बैठे रहते है. हालांकि, इन्हीं फैन्स को पहले तैमूर के नाम से दिक्कत और सोशल मीडिया पर उनके नाम को लेकर खूब ट्रॉल किया गया. लेकिन तैमूर जैसे जैसे बड़े होते गए उनकी क्यूट और मासूम फोटो ने सबके दिलों में जगह बना ली.
खुद सैफ अली खान और करीना कपूर ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके बेटे तैमूर की फैन फॉलोइंग उनके फैन्स से ज्यादा है. 2 साल की उम्र में ही तैमूर के चाहने वालें इतने है कि उनके जैसी दिखने वाली डॉल भी मार्केट में बन चुकी है. वहीं अब फिल्ममेकर मधुर भंडारकर भी तैमूर के नाम से इंप्रैस होकर फिल्म बना रहे है. हालांकि, ये फिल्म क्यूट तैमूर पर तो नहीं बन रही लेकिन उनके नाम को मधुर भंडारकर ने रजिस्टर करवा लिया है. तैमूर अली खान के 2 दूसरे जन्मदिन पर आइए देखते हैं उनकी प्यारी फोटो.
Taimur Ali Khan Photos: तैमूर अली खान शर्टलेस होकर केपटाउन की सड़कों पर मां करीना कपूर के साथ आए नजर
देश में HMP वायरस के कुछ केस सामने आए हैं। इसपर हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा…
विनय हिरमेठ का जन्म 1991 में हुआ था। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉयस, अर्बाना-शैंपेन में पढ़ाई…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा देश की राजनीति में एक बड़ी चर्चा ये है कि…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान समारोह' में उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने…
Income Tax Department में 08 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।…