Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Sunidhi Chauhan: सुनिधि चौहान ने 18 की उम्र में रचाई थी 14 साल बड़े डायरेक्टर से शादी, बस 10वीं तक की पढ़ाई

Happy Birthday Sunidhi Chauhan: सुनिधि चौहान ने 18 की उम्र में रचाई थी 14 साल बड़े डायरेक्टर से शादी, बस 10वीं तक की पढ़ाई

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर सुनिधि चौहान का आज जन्मदिन है. ऐसे में उनके करियर और निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी चीजें हम आपको बताने जा रहे हैं. सुनिधि ने 18 साल की उम्र में अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी.

Advertisement
sunidhi chauhan
  • August 14, 2018 6:13 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर सुनिधि चौहान आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहीं हैं. 14 अगस्त 1983 को नई दिल्ली में पैदा हुई सुनिधि न केवल हिंदी बल्कि कन्नड़, मराठी, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, असमी, बंगाली, नेपाली और उर्दू में भी गाना गाती हैं. सुनिधि अच्छी सिंगर तो हैं ही लेकिन उन्हें स्टाइलिंग के लिए भी जाना जाता है. उनका नाम साल 2013 में एशिया की टॉप 50 सेक्सिएस्ट लेडीज की लिस्ट में भी शामिल था. माना जाता है कि आशा भोसले के बाद सुनिधि ही ऐसी सिंगर हैं जो अपनी आवाज में वैरिएशंस ला सकती हैं. अपने करियर में अबतक सुनिधि करीब 3000 से भी ज्यादा गाने गा चुकी हैं.

कम उम्र से ही लाइव शोज करने लगीं सुनिधि के हुनर को पहचानकर एंकर तबस्सुम ने उनके माता पिता है उन्हें मुंबई लाने को कहा. जब सुनिधि 16 साल की हुईं तो उन्हें रामगोपाल वर्मा की फिल्म मस्त में एक गाना (‘रुकी रुकी सी जिंदगी’) गाने का मौका मिला. इस पहले गाने के लिए सुनिधि को फिल्म फेयर अवार्ड मिला.  उनकी शुरुआती पढ़ाई उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल से हुई है. बाद में वे दिल्ली के ग्रीनवे पब्लिक स्कूल में पढ़ीं. सुनिधि ने केवल 10वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. 

वहीं अगर सुनिधि की पर्सनल लाइफ की बात कहें तो वह भी कम चर्चा में नहीं रही. 18 साल की उम्र में सुनिधि ने अपने से 14 साल बड़े फिल्म डायरेक्टर बॉबी खान से शादी रचा ली. ये शादी सुनिधि के परिवार वालों की मर्जी  के खिलाफ थी.

इसके कुछ समय बाद सुनिधि का बॉबी से तलाक हो गया. तलाक के 9 साल बाद सुनिधि ने अपने बचपन के दोस्त और म्यूजिक कंपोजर हितेन सोनिक से शादी की थी. हितेन भी सुनिधि से पूरे 14 साल बड़े है. सुनिधि और हितेन का एक बेटा भी है.

Fanney Khan Song Halka Halka: अनिल कपूर के फन्ने खान के नए गाने हल्ला हल्का में दिखा राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय का रोमांस

Fanney Khan Song Mohabbat Celebs Reactions: मोहब्बत गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन के डांसिंग मूव्स से लेकर खूबसूरती की हो रही है तारीफ

https://www.youtube.com/watch?v=lu7G4nfE4lg

Tags

Advertisement