Happy Birthday Sonu Nigam: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम का आज जन्मदिन है. सोनू निगम आज अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद शहर में हुआ था. सोनू निगम के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके 10 रोमांटिक गाने सुनाने जा रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुुंबई. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम का आज जन्मदिन है. सोनू निगम आज अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोनू निगम अपनी शानदार गायकी की वजह से न सिर्फ देशों बल्कि विदेशों में भी खूब नाम कमा चुके हैं. सोनू निगम बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने एलबम से लेकर कई फिल्मों में अपनी आवाज दी हैं. सोनू निगम परदेस, बॉर्डर, फना, मैं हूं न, कल हो न हो, साथिया, कुछ कुछ होता है जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में हिट गाने दे चुके हैं. इतना ही नहीं सोनू निगम का अभिनय की दुनिया में भी हाथ आजमा चुके हैं.सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद शहर में हुआ था.
सोनू निगम को सोनू को बचपन से ही गाने का शौक था. यही वजह है कि महज 4 साल की छोटी उम्र में ही सोनू निगम ने स्टेज पर गाना शुरू कर दिया था. आज सोनू निगम के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके 10 बेहतरीन गाने सुनाने जा रहे हैं. जो कि सोनू निगम के रोमांटिक एलबम की लिस्ट में शामिल है.
सोनू निगम महज 4 साल की उम्र से ही अपनी गायिकी का जादू चलाने के बाद 18 साल की उम्र में ही अपने पापा के साथ मुबंई आ गए थे. सोनू निगम ने यहां भी स्टेज पर गाने गाना शुरू कर दिया. सोनू स्टेज पर अधिकांश मोहम्मद रफी का गाना ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाया करते थे.
https://youtu.be/m21rKkVWEOc
सोनू निगम के इसी टेलेंट को पहचानते हुए टी-सीरीज ने सोनू के साथ मिलकर ‘रफी की यादें’ नाम का एलबम निकाला, जो कि सुपरहिट रहा. हालांकि इस एलबम के हिट होने के बावजूद भी सोनू निगम को बॉलीवु़ड में अपनी पहचान हासिल बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा है.
इसके बाद सोनू निगम को साल 1995 में मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामा’ होस्ट करने का मौका मिले. इस शो ने सोनू निगम के चेहरे को बॉलीवुड के लिए जाना पहचाना बना दिया.
सोनू निगम ने इसके बाद फिल्म ‘सनम बेवफा’ के गाने गाए. फिल्म में सोनू निगम का गाना ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का ‘ हिट रहा था. इसके बाद तो सोनू निगम की किस्मत बुलंदियां छूने लगीं.
https://youtu.be/OVI6Uzh5Las