मुंबई : टीवी की पॉपुलर जोड़ी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को फैंस का बहुत प्यार मिलता है। काफी समय से दीपिका, शोएब के बर्थडे का वेट कर रही थीं। वह रोज उन्हें सरप्राइज दिया करती थी। दीपिका उनके बर्थडे का काउंटडाउन चलाती थी। अब फाइनली सोमवार को दीपिका और पूरे परिवार ने शोएब का बर्थडे मनाया है। इस दौरान सभी के चेहरों पर मुस्कान थी। दीपिका और शोएब की खास बात यह है कि दोनों एक-दूसरे को प्यार दिखाने में कभी पीछे नहीं हटते हैं। इस बार तो दीपिका ने शोएब को ऐसा बर्थडे गिफ्ट दिया है कि परिवार के साथ-साथ शोएब भी सरप्राइज हो गए। गिफ्ट पाकर शोएब काफी खुश लग रहे थे।
अब यह तो आप सब जानते हैं कि शोएब और दीपिका का यूट्यूब चैनल है जिस पर वे अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में फैंस से साझा करते रहते हैं तो शोएब ने अपने जन्मदिन का व्लॉग यूट्यूब पर शेयर किया। वीडियो की शुरुआत शोएब से होती है, जो कहते हैं कि उनके पापा उनके बर्थडे के लिए काफी उत्सुक हैं और वह इसलिए रात तक उन्हें विश करने के लिए जगे रहे। जब शोएब घर जाते हैं तो देखते हैं कि उनका पूरा परिवार उनका इंतजार कर रहा होता है।
वीडियों में शोएब अपना बर्थडे केक कट करते हैं और फिर एक -एक कर अपने गिफ्ट्स खोलना शुरू करते हैं।बता दें, मां ने बेटे को ट्रैक सूट दिया। उनके पापा ने एक हैंडमेड कार्ड दिया। वहीं दीपिका का तोहफा देखकर तो शोएब बेहोश से हो गए। दरअसल दीपिका ने शोएब को गूची के जूते गिफ्ट किए हैं।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने जो शोएब को जूते दिए हैं उनकी कीमत करीब 77 हजार है। फैंस को दीपिका का गिफ्ट देने का ये अंदाज काफी पसंद आया।
दीपिका और शोएब की मुलाकात शो ससुराल सिमर के दौरान हुई थी। दोनों पहले अच्छे दोस्त बनें और फिर धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया ।साल 2018 में दीपिका और शोएब शादी के बंधन में बंध गए। काफी समय से दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आ रही हैं हालांकि दोनों हमेशा इसे अफवाह बताते हैं।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…