Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday soha Ali Khan: जन्मदिन पर जानिए पटौदी की राजकुमारी सोहा अली खान के बारे में अनसुनी बातें

Happy Birthday soha Ali Khan: जन्मदिन पर जानिए पटौदी की राजकुमारी सोहा अली खान के बारे में अनसुनी बातें

Happy Birthday Soha Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान का आज यानी 4 अक्टूबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहीं हैं. उनका जन्म पटौदी खानदान में हुआ था. सोहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी सभी बातें और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
  • October 4, 2018 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पटौदी खानदान में जन्मी सोहा अली खान का जन्मदिन आज है वो आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहीं हैं. सोहा के पिता का नाम मंसूर अली खान पटौदी था जो कि बहुत बड़े क्रिकेटर थे. उनकी मां शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा थी. तीन भाई बहनों में सोहा सबसे छोटी हैं. सोहा अली खान की बड़ी बहन सबा अली खान ज्वैलरी डिजाइनर हैं. उनकी एक डायमेंड चेन भी चलाती हैं. सोहा के बड़े भाई यानी सैफ अली खान बॉलीवुड के बहुत बड़े एक्टर हैं.

सोहा ने अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद बैंक में काम किया था. फिर 2004 में बंगाली फिल्म ‘इति श्रीकांता’ से सोहा ने फिल्म से डेब्यू किया था. बाद में शाहिद कपूर के साथ ‘दिल मांगे मोर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से उनको पहचान मिली थी. सोहा को कई अवार्ड में मिल चुके हैं.उनको आईफा और जिफा का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था. फिर सोहा ने अपने  ब्वॉयफ्रेंड कुणाल खेमू के साथ शादी के बंधन में बंध गइ थी. शादी से पहले सोहा कुणाल के साथ लिव इन में रहती थी. हाल ही में  उनकी बेटी इनाया का पहला जन्मदिन मनाया  था. हाल ही में सोहा ने प्रेग्नेंसी को लेकर एक बुक लिखी  ‘The Perils of Being Moderately Famous’सोहा का पूरा परिवार ही स्टार है.

https://www.instagram.com/p/BofCbp8ho-_/?hl=en&taken-by=sakpataudi

https://www.instagram.com/p/BoemVrmhsZ3/?hl=en&taken-by=sakpataudi

https://www.instagram.com/p/BoYva3GhxUr/?hl=en&taken-by=sakpataudi

सीक्रेट गार्डन में सोहा अली खान की सामने आई ये खूबसूरत फोटो, फैंस बोले- नैचुरल ब्यूटी

मॉलद्वीप से छुट्टियां मनाकर लौटे तैमूर अली खान, एयरपोर्ट पर दिखा स्वैग

https://www.youtube.com/watch?v=TbdbppE0b00

https://www.youtube.com/watch?v=UK8tfvlr7t4

Tags

Advertisement