Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Shruti Hassan: कमल हासन की लाडली श्रुति हासन आज मनाएंगी 32वां जन्‍मदिन

Happy Birthday Shruti Hassan: कमल हासन की लाडली श्रुति हासन आज मनाएंगी 32वां जन्‍मदिन

Happy Birthday Shruti Hassan: बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपनी खूबसूरती से सबको मोहने वाली श्रुति हासन का आज जन्‍मदिन है. प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन और सरिता ठाकुर की बेटी श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 को चेन्‍नई में हुआ था. 6 साल की उम्र में श्रुति ने अपने पिता की फिल्म 'थेवर' में पहला गाना गाया था. बॉलीवुड फिल्म 'शमिताभ' से डेब्यू करने वाली अक्षरा हासन श्रुति की बहन हैं.

Advertisement
Shruti Hassan birthday
  • January 28, 2018 4:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपनी खूबसूरती से सबको मोहने वाली श्रुति हासन का आज जन्‍मदिन है. प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन और सरिता ठाकुर की बेटी श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 को चेन्‍नई में हुआ था. श्रुति हासन ने अपनी शुरूआती पढ़ाई चेन्‍नई के अबाकस मोंटेसरी स्‍कूल में की थी जिसके बाद श्रुति साइकोलॉजी की पढ़ाई के लिए मुंबई आ गईं. श्रुति हासन ने बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरुआत ‘लक’ फिल्म से की थी जिसमें उनके अपोजिट इमरान खान थे. महज 6 साल की उम्र में श्रुति ने अपने पिता की फिल्म ‘थेवर’ में पहला गाना गाया था. बॉलीवुड फिल्म ‘शमिताभ’ से डेब्यू करने वाली अक्षरा हासन श्रुति की बहन हैं.

एक्‍ट्रेस, सिंगर और म्‍यूजिक कंपोजर श्रुति हसन को आठ भाषाओं का ज्ञान है और वे सभी भाषाओं में बात कर सकती हैं. फिटनेस पसंद करने वाली श्रुति हासन को जूते-चप्‍पलों का बेहद शौक है. उनके पास करीब 100 जोड़े फुटवियर का बेहतरीन कलेक्‍शन है. पापा की लाडली श्रुति को एल्‍डो और गेस से शॉपिंग करना बेहद पसंद है. मेकअप के लिए उनकी पहली पसंद मैक और बेनिफिट नामक ब्रांड्स हैं. 6 साल की उम्र में गाने की शुरूआत करने वाली श्रुति हासन ने अपने पिता कमल हासन की फिल्म ‘चाची 420’ में भी गाना गाया है. इसके साथ ही श्रुति एक प्र‍शिक्षित डांसर भी हैं. उन्‍होंने अपनी एक फिल्‍म के लिए कुचिपुड़ी डांस की ट्रेनिंग ली थी.

बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों में काम चुकी श्रुति ने अपनी डेब्‍यू फिल्‍म लक में डबल रोल निभाया था. ‘वेलकम बैक’, ‘दिल तो बच्चा है जी’ और ‘गब्बर इज बैक’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी खूबसूरत श्रुति हासन बॉलीवुड और टॉलीवुड की करीब 20 फिल्में की हैं. भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ भी श्रुति के अफेयर के चर्चे भी खूब रहें थे. अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहने वाली श्रुति हासन आखिरी बार 2016 में जॉन अब्राहम के साथ बॉलीवुड फिल्म रॉकी हैंडसम में नजर आई थीं.

खूबसूरत श्रुति हासन 

अवॉर्ड शो के दौरान श्रुति हासन 

पोज देती खूबसूरत श्रुति हासन 

 

श्रुति हासन हॉट फोटो

मां सारिका ठाकुर के साथ श्रुति हासन 

पिता कमल हासन के साथ श्रुति हासन 

बचपन में पिता कमल हासन के साथ श्रुति हासन 

 

छोटी बहन अक्षरा हासन के साथ श्रुति हासन 

Happy Birthday Sushant Singh Rajput: 32 साल के हुए पवित्र रिश्ता के मानव

Happy Birthday Sakshi Tanwar: 45 साल की हईं कहानी घर घर की फेम साक्षी तंवर

 

Tags

Advertisement