बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Happy Birthday Shilpa Shinde: बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. टीवी सीरियल भाभीजी घर पर हैं से लोगों के चहेती बन गई थीं. इस शो में अपने कैरेक्टर अंगूरी भाभी से लोगों को दीवाना बनाने वालीं शिंदे टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. शिल्पा शिंदे बिग बॉस के 11वें सीजन कि विजेता रहीं और शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था. शिल्पा शिंदे की हॉटनेस भी लोगों को खूब पसंद आता है, लेकिन शिल्पा शिंदे का विवादों से भी काफी नाता रहा है. आज हम आपको बता रहे हैं शिल्पा शिंदे के ऐसे ही कुछ विवादित बयान, जिन्होंने उन्हें सुर्खियों में ला दिया.
टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शामिल शिल्पा शिंदे का जन्म 28 अगस्त 1977 को मुंबई में हुआ था. शिल्पा ने टीवी शो भाभी से अपना करियर शुरू किया था. वहीं टीवी पर उन्हें पॉपुलेरिटी भाभी जी घर पर हैं शो की वजह से मिली थी. इस शो में शिल्पा शिंदे ने मजाकिया कैरेक्टर अंगूरी भाभी की एक्टिंग से घर-घर में जगह बना ली थी. शिल्पा शिंदे ने चिड़ियाघर सीरियल में भी काम किया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. सब कुथ ठीक चल रहा था कि शिल्पे शिंदे ने अचानक शो को अलविदा कह दिया. शो के प्रोड्यूसर ने शिल्पा पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया था वहीं शिल्पा शिंदे ने भी प्रोड्यूसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
अभी हाल ही में शिल्पा शिंदे ने सिंगर मीका सिंह का भी सपोर्ट किया है. दरअसल मीका सिंह कराची में पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की शादी में डांस करने का वीडियो सामने आया. पाकिस्तान में मीका सिंह को परफॉर्मेंस करने पर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन और फैडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज ने उन्हें बैन तक कर दिया. इस मामले में शिल्पा शिंदे मीका सिंह के समर्थन में आ गईं. उन्होंने कहा कि ये इंडस्ट्री में जो बैन शब्द का इस्तेमाल होता है वो बकवास है. पाकिस्तान और इंडिया के बीच जो चल रहा है हमें वीजा मिला हम गए. हमारी दोस्ती है हम बिल्कुल निभाएंगे. हम हिंदुस्तान में रहने वाले हैं. हिंदुस्तान में रहने वालों का दिल खुला है और बहुत बड़ा है.
इससे पहले पुलवामा हमले में पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादित बयान दिया जिसे बिग बॉस विनर रह चुकीं शिल्पा शेट्टी ने सपोर्ट किया था. उन्होंने कहा कि पाजी ने आंतकवाद का समर्थन नहीं किया, मैं तो उनसे सहमत हूं. अगर उन्होंने अपने दोस्त इमरान खान के खिलाफ कुछ नहीं बोला तो शायद वह राजनीतिक तौर पर सही हैं. आप क्यों नहीं समझ रहे कि दोनों साथ में कई सालों तक खेले हैं. शिल्पा शिंदे के इस बयान के बाद अब खबरें आ रही हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर रेप और जान से मरने की धमकियां मिली थीं. इससे पहले एक फोटोशूट के दौरान सिगरेट का कश लगाते नजर आई थीं. सिगरेट पीने वाले इस अवतार को लेकर शिल्पा शिंदे काफी ट्रोल भी हुई थीं.
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…