Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • happy birthday shahrukh khan : ट्विटर पर शाहरुख खान के बर्थडे से पहले ही हैश टैग ट्रेंड, जीरो ट्रेलर भी 2 नवंबर को होगा रिलीज

happy birthday shahrukh khan : ट्विटर पर शाहरुख खान के बर्थडे से पहले ही हैश टैग ट्रेंड, जीरो ट्रेलर भी 2 नवंबर को होगा रिलीज

happy birthday shahrukh khan : शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाएंगे. किंग खान के बर्थडे से कई दिन पहले ही ट्विटर पर हैश टैग ट्रेंड हो रहा है. जहां किंग खान के फैंस शाहरुख खान की फोटो व वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. बता दें इसी दिन शाहरुख खान की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म जीरो का ट्रेलर भी रिलीज होगा.

Advertisement
happy birthday shahrukh khan
  • October 29, 2018 11:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड, डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मनाएंगे. सोशल मीडिया पर किंग खान के जन्मदिन को लेकर खूब स्टेट्स, मैसेज और फोटो शेयर की जा रही है. साथ ही शाहरुख के जन्मदिन पर उनकी इस साल की सबसे बड़ी फिल्म जीरो का ट्रेलर भी इसी दिन रिलीज होगा. जिसे लेकर फैंस खासा उत्साहित हैं.

शाहरुख खान के जन्मदिन में अभी तीन दिन बाकि है और ट्विटर पर #3DaysForSRKDay हैश टैंड हो रहा है. शाहरुख खान के जन्मदिन को लेकर अभी से फैंस शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी फोटो छाप रहे हैं. इस हैश टैग पर ज्यादातर शाहरुख खान के फैंस ने उनकी फोटो, उनके फिल्मों के सीन व वीडियो शेयर की हैं. जिसे जरिए वह अभिनेता के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं.

इस हैश टैग पर फैंस ने तो यह भी इच्छा जाहिर की कि वह जीरो का पहला शो अपने बौने फैंस के साथ देखें. दरअसल शाहरुख खान की फिल्म जीरो बोने शख्स पर ही आधारित है जिसमें खुद शाहरुख खान बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. कई महीनें पहले फिल्म के नाम के साथ फिल्म का एक टीजर रिलीज किया गया.

जिसमें वह बोने व्यक्ति के रूप में दिखे, बता दें इस फिल्म में एक बार फिर शाहरुख खान की जोड़ी अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ दिखने वाली है. इससे पहले जब तक है जान फिल्म में तीनों की जोड़ी दिखी थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था.

 

https://twitter.com/iamsohel555/status/1056964943864578048

https://twitter.com/shaharyarkhan61/status/1056964945076674561

Shahrukh Khan Film Zero: Zero के अपने किरदार बउवा सिंह से शाहरुख खान ने पूछा तीखा सवाल तो मिला ये मजेदार जवाब

Shahrukh Khan Film Zero: Zero के अपने किरदार बउवा सिंह से शाहरुख खान ने पूछा तीखा सवाल तो मिला ये मजेदार जवाब

https://www.youtube.com/watch?v=In11pStuQbo

Tags

Advertisement