मुंबई: सारा अली खान ने बहुत ही कम उम्र में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन चार साल के करियर में ही सारा अली खान अक्षय कुमार से लेकर रणवीर सिंह और धनुष जैसे कई बड़े सितारों संग नजर आ चुकी हैं। अगर सारा की निजी जिंदगी की बात करें तो वह बॉलीवुड की असल जिंदगी की ‘आशिकी गर्ल’ हैं। सारा अली खान ने हाल ही में करण के शो में विजय देवरकोंड़ा को डेट करने को लेकर कहा था, लेकिन ये पहली बार नहीं है जब इस हसीना का दिल किसी स्टार पर आया है। सारा अली खान का नाम इससे पहले भी कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है। आज उनके जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
सारा अली खान 12 अगस्त 2022 को अपना 27वां बर्थडे मना रही हैं। मुंबई में जन्मी सारा, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बड़ी बेटी हैं। उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस को एंटरटेन करने का वह कोई चांस नहीं छोड़ती हैं। वह अपने मजेदार वीडियो से अक्सर अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं।
सारा अली खान बॉलीवुड की असल आशिकी गर्ल हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं है। सारा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अफेयर्स को लेकर भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं। सारा अली खान जब करण जौहर के शो में पहुंचीं थी तो उन्होंने विजय देवरकोंड़ा को डेट करने की बात कही थी। लेकिन इसी शो में बीते साल सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन पर क्रश होने की बात को भी स्वीकार किया था। कार्तिक और सारा ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट भी किया। वैसे कार्तिक आर्यन से पहले सारा अली खान का नाम सुशांत सिंह राजपूत, ईशान खट्टर, हर्षवर्धन कपूर, वीर पहरिया, जेहन हांडा के साथ भी जुड़ चुका है।
सारा अली खान की साल 2021 में आई फिल्म ‘अतरंगी रे’ को ऑडियंस का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला। सारा अली खान के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उतेरकर की अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगी। दोनों का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इसके अलावा वह फिल्म गैसलाइट में भी नजर आएंगी।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…