Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Sanjay Khan: टीपू सुल्तान संजय खान के जन्मदिन पर जानिए उनके जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Happy Birthday Sanjay Khan: टीपू सुल्तान संजय खान के जन्मदिन पर जानिए उनके जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Happy Birthday Sanjay Khan: बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर संजय खान का आज जन्मदिन है. एक्टर संजय खान ने छोटे पर्दे पर द सॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान सीरियल में टीपू सुल्तान की भूमिका निभाई थी, तभी से उन्हें टीपू सुल्तान के नाम से भी जाना जाता है. अभिनेता संजय खान आज अपना 78वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. संजय खान अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी दूसरी किताब Assalwaliakum Watan लॉन्च करने जा रहे हैं.

Advertisement
  • January 2, 2019 11:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता संजय खान का 3 जनवरी को जन्मदिन है. टीपू सुल्तान की भूमिका में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले अभिनेता संजय खान आज अपना 78वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.संजय खान एक जाने माने एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रह चुके हैं. संजय खान एक्टर ऋतिक रोशन के ससुर भी है. दरअसल ऋतिक ने समजय खान की बेटी सुजैन खान ने शादी की थी. हालांकि अब ऋतिक रोशन और सुजैन खान के बीच तलाक हो चुका है. संजय खान अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी नई बुक की घोषणा भी करने जा रहे हैं.

संजय खान ने साल 1964 में रिलीज हुई फिल्म दोस्ती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद संजय खान ने दस लाख, एक फूल दो माली, मेला, इंतकाम, उपासना, नागिन जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. संजय खान ने एक अभिनेता के रूप में तो नाम कमाया ही, लेकिन उन्होंने कई टीवी सीरियल्स प्रोड्यूस करने के साथ-साथ स्क्रिप्टिंग भी की. संजय खान को छोटे पर्दे का सुल्तान भी कहा जाता है. दरअसल संजय खान द्वारा निर्देशित टीवी शो जय हनुमान, द सॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान छोटे पर्दे पर हिट साबित हुए.

https://youtu.be/U1H1a0s8a0g

इतना ही नहीं द सॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान में टीपू सुल्तान में खुद संजय खान ने टीपू सुल्तान की भूमिका निभाई थी. टीपू सुल्तान की भूमिका में संजय खान के किरदार का काफी पसंद भी किया गया. उनका यह किरदार इतना पसंद किया गया कि घर-घर में लोग संजय खान को टीपू सुल्तान के किरदार में ही जाना जाने लगा. पिछले साल ही संजय खान ने अपनी ऑटोबायोग्राफी द बेस्ट मिस्टेक ऑफ माई लाइफ लॉन्च की थी. अब अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर संजय खान अपनी दूसरी किताब Assalwaliakum Watan लॉन्च करने जा रहे हैं.

Salman Khan Never kiss on Screen: कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो रिलीज, अरबाज खान और सोहेल खान के साथ पहुंचे सलमान खान ने बताया क्यों नहीं करते स्क्रीन पर KISS

Dabangg Watch Full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की सुपरहिट फिल्म दबंग

https://youtu.be/e06HytoVeDA

 

 

 

Tags

Advertisement