बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान आज यानी 16 अगस्त को अपना 49वां बर्थडे मना रहे हैं. ये दिन सैफ हमेशा की तरह अपने परिवार के साथ ही मनाएंगे. सैफ को अक्सर उनके लाडले छोटे नवाब तैमूर अली खान के साथ समय बिताते देखा जाता है. सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में हुआ था. सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी एक मशहूर क्रिकेटर और मां शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. सैफ अली ने अपनी पढ़ाई लॉरेंस स्कूल, सनावर और लाकर्स पार्क स्कूल, हेर्टफोर्डशिरे, इंग्लैंड में पूरी की, जिसके बाद सैफ अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए विंचेस्टर कॉलेज इंडिपेंडेंट स्कूल फॉर बॉयज इन यूनाइटेड किंगडम चले गए.
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सैफ दिल्ली के एक एडवरटाइजिंग फर्म के लिए काम किया. इन सब के कुछ समय बाद सैफ अपनी खान ने अपनी किस्मत अभिनय की दुनिया में आजमाने की सोची और साल 1992 में आई फिल्म परंपरा से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. सैफ ने दो शादियां की हैं. सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह सैफ से 12 साल बड़ी थीं, जिसके साथ उन्होंने साल 1991 में शादी की थी. दिलचस्प बात तो यह है कि जब सैफ और अमृता की शादी हुई थी तब करीना कपूर खान उनको शादी की मुबारकबाद देने पहुंची थी.
करीना ने सैफ को शादी की शुभकामनाएं देते हुए कहा था शादी मुबारक हो सैफ अंकल और सैफ अली खान ने इसका जवाब देते हुए कहा था थैंक्यू बेटा. दोनों ने अपने घरवाले इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन प्यार के आगे कहां किस की चलती है दोनों ने शादी कर ही ली और साल 2004 में दोनों बेहद कड़वाहत के साथ अलग भी हो गए. दरअसल, अमृता सिंह ने सैफ अली पर पैस और दूसरी लड़की के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था. दोनों दो बच्चे भी हैं, जिसमें बेटी सारा और बेटा इब्राहिम अली खान है.
सैफ अली खान अपने फिल्मी करियर में काफी आगे बढ़ चुके थे और कई हिट फिल्मों में काम भी कर चुके थें. सैफ अली खान को कई बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी नवाजा गया है. फिर साल 2012 में सैफ अली खान करीना कपूर खान से शादी कर ली थी. हालांकि यहां दोनों के घर वाले तैयार थे, लेकिन कुछ लोगों को इससे काफी परेशानी हुई. खैर सैफ अली खान और करीना कपूर खान का एक बेटा तैमूर अली खान है और करीना कपूर खान सैफ के पहले दोनों बच्चों को भी काफी पसंद करती है. दोनों उनके काफी अच्छे दोस्त हैं. कई मौको पर इनको साथ देखा जाता है.
आरजेडी के विधायक और लालू यादव के करीबी आलोक मेहता के घर ईडी ने छापा…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…