Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Rekha: रेखा के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनकी जिंदगी की दस दिलचस्प कहानियां

Happy Birthday Rekha: रेखा के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनकी जिंदगी की दस दिलचस्प कहानियां

Happy Birthday Rekha: बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही है. अपनी अदाकारी के लिए तो रेखा हमेशा से ही सबकी फेवरेट रही है. लेकिन उम्र के इस पड़ाव में आज भी अभिनेत्री रेखा खूबसूरत दिखती है. लेकिन उनकी इस खूबसूरती का राज आजतक कोई नहीं जान पाया. आप भी रेखा की इस खूबसूरती के पीछे का सच जानना चाहते हैं तो पत्रकार विष्णु शर्मा की इस स्टोरी में जानिए.

Advertisement
happy birthday rekha, know ten interesting stories of her life
  • October 10, 2018 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रेखा के ब्यूटी सीक्रेट को लेकर हमेशा उनसे सवाल पूछा जाता रहा है कि आखिरी वो कौन सा फॉरमूला इस्तेमाल करती हैं, कि हमेशा जवान बनी रहती हैं। तो बहुत कम लोगों को पता होगा कि यही सवाल आज से पैंतीस साल पहले भी उठा था। तब रेखा ने एक ऑडियो रिकॉर्ड किया था, ये 1982 की बात है। रेखा ने उसमें अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के तमाम राज उस ऑडियो में शेयर किए थे, जो बाद में एक किताब के तौर पर सामने आया। इस किताब में उन्होंने काफी कुछ क्रेडिट एक ऐसी महिला को भी दिया था, जिसका बेटा बाद में बॉलीवुड का हीरो बना और अब उस महिला की नातिन करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-टू से लांच होने वाली है।

इसी तरह हर कोई ये जानने की ख्वाहिश सबके मन में रहती है कि रेखा का सबसे बड़ा राजदार कौन है? कौन है जो हर समय उनके साथ साए की तरह रहता है, हालांकि एंटरटेनमेंट मीडिया कवर करने वाले पत्रकार और फिल्म इंडस्ट्री के लोग इस बारे में बखूबी जानते हैं और ये भी जानते हैं कि उस शख्स के पास रेखा के सबसे ज्यादा राज हैं। रेखा की वो सबसे बड़ी राजदार है उनकी सेक्रेटरी कम दोस्त कम हमसफर फरजाना।

परवीन बॉबी को हटाकर रेखा को सिलसिला में क्यों लिया गया? रेखा के साथ पहली ही हिंदी फिल्म में जबरन पांच मिनट लम्बा किस बिना उन्हें पहले से बताए की योजना किसने तैयार की थी? रेखा एक्ट्रेस ना बनकर किस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहती थीं? आमिर खान ने क्यों कसम खा ली थी कि कभी रेखा के साथ काम नहीं करेंगे?

अमिताभ के साथ केवल एक शाम बिताने की खातिर रेखा ने कौन सी फिल्म को ठोकर मार दी थी? रेखा को वो अमूल्य ब्यूटी सीक्रेट देने वाली महिला कौन थी? रेखा ने जो किताब अपनी सुंदरता के राज खोलने के लिए लिखी, उसका नाम क्या है और आपको कैसे मिल सकती है? ऐसे तमाम राज जानने के लिए देखिए ये वीडियो स्टोरी—

रेखा का #MeToo मूमेंट, जब रेखा को किया गया था सेट पर जबरन किस, सालों बाद रेखा ने किया था खुलासा

Happy Birthday Rekha: सिलसिला में परवीन बॉबी और स्मिता पाटिल की जगह कैसे हुई थी रेखा और जया की एंट्री, दिलचस्प कहानी 

https://www.youtube.com/watch?v=32POO8lA-8A

Tags

Advertisement