बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ. बॉलीवुड में अब तक रणवीर सिंह कई सुपरहिट और दमदर करेक्टर प्ले कर चुके हैं. पद्मावत के अलाउद्दीन खिलजी, बाजीराव मस्तानी, बेफिक्रे, गोलियों की रासलीला रामलीला, बैंड बाजा बारात या फिर हो लुटेरा में शांत स्वभाव का वरुण श्रीवास्तव का रोल अदा करने वाले रणवीर सिंह को बॉलीवुड में जगह बनाने की लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
रणवीर सिंह का पूरा नाम रणवीर सिंह का भवनानी था जिन्होंने बॉलीवुड में आने के बाद भवनानी अपने नाम के आगे से हटा दिया. रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए काफी पापड़ बेले हैं. हालांकि रणवीर सिंह इंडस्ट्री में अनिल कपूर के रिश्तेदार लगते हैं क्योंकि रणवीर के पिता और अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर आपस में चचेरे भाई बहन हैं. रणवीर सिंह के लिए बॉलीवुड नया नहीं था लेकिन हिंदी फिल्मों में जगह दिलवाने वाला उन्हें कोई नहीं मिला.
रणवीर ने पहली बार एजेंसी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम शुरू किया था. लेकिन उस दौरान उनका सपना था कि वह एक बेहतरीन एक्टर बनें. असिस्टेंट डायरेक्टर का काम जरूर शुरू किया लेकिन रणवीर एक्टिंग करने में रुचिकर थे. इसी के साथ रणवीर को बैक स्टेज का काम भी सौंपा गया और इस काम के दौरान उन्हें कई छोटे छोटे काम भी करने पड़ते थे. अमेरिका से लौटने के बाद रणवीर को बैक स्टेज का काम करने के साथ साथ सेट पर काम करने वालों को चाय लाना, सीट लगाना, रिहर्सल करवाने जैसे कई काम करने पड़ते थे.
यहीं से रणवीर सिंह ने एक्टिंग की तालाश भी शुरू कर दी थी. पहली बार रणवीर को आदित्य चोपड़ा ने 2018 में बैड बाजा बारात का मौका दिया. अनुष्का शर्मा के साथ स्क्रिन साझा कर रणवीर सिंह ने पहली ही फिल्म से साबित कर दिया था कि वह एक बेहतरीन एक्टर है. आज के समय में रणवीर के पास कई हजारों ऑफर मिलते हैं और वह अलग अलग रोल के हिसाब से अपनी स्क्रिप्ट चुनते हैं.
फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में आएंगे नजर, तो नवाजउद्दीन सिद्दीकी का भी होगा अहम रोल
फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में आएंगे नजर, तो नवाजउद्दीन सिद्दीकी का भी होगा अहम रोल
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…