Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Randeep Hooda: 46 साल के हुए रणदीप हुड्डा, फिल्मों में आने के लिए किया खूब संघर्ष

Happy Birthday Randeep Hooda: 46 साल के हुए रणदीप हुड्डा, फिल्मों में आने के लिए किया खूब संघर्ष

नई दिल्ली: साल 2001 में निर्देशक मीरा नायर की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले रणदीप हुड्डा कल अपना जन्‍मदिन मनाएंगे। रणदीप का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ। रणदीप अपनी फिल्मों से सबका दिल जीत लेते हैं। रणदीप हुड्डा ने भी हरियाणा की मिट्टी में रहकर और वहां […]

Advertisement
randeep hooda
  • August 19, 2022 7:09 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: साल 2001 में निर्देशक मीरा नायर की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले रणदीप हुड्डा कल अपना जन्‍मदिन मनाएंगे। रणदीप का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ। रणदीप अपनी फिल्मों से सबका दिल जीत लेते हैं। रणदीप हुड्डा ने भी हरियाणा की मिट्टी में रहकर और वहां से निकलकर खूब संघर्ष किया, तब जाकर उन्‍हें ये मुकाम हासिल हुआ है। एक्‍टर होने के साथ साथ रणदीप ने भी 2014 के नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप में ड्रेसेज और शो-जम्पिंग स्पर्धाओं में कई पदक अपने नाम किये।

डॉक्टर बनना चाहते थे एक्टर

रणदीप हुड्डा का परिवार उन्हें एक महान डॉक्टर बनते देखना चाहता था। लेकिन उन्होंने मार्केटिंग में अपना ग्रेजुएशन किया और फिर MBA किया। रणदीप उच्च शिक्षा पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न भी गए। ऑस्ट्रेलिया में रहना इतना आसान नहीं था। यहां उन्होंने एक वेटर, कार वॉश और टैक्सी ड्राइवर के रूप में भी काम किया। जो पैसा मिलता था, उसी से वह अपना खर्च चलाते थे।

साल 2000 में, रणदीप भारत लौट आए और एक एयरलाइन कंपनी के मार्केटिंग विभाग में काम करना शुरू कर दिया, साथ ही उन्होंने मॉडलिंग और थिएटर में भी काम किया। एक नाटक के पूर्वाभ्यास के दौरान, मीरा नायर ने रणदीप हुड्डा को देखा और अपनी आगामी फिल्म के लिए ऑडिशन देने के लिए कहने लगे। इस बाद वो अपने करियर का अहम मोड़ ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ (2010) फिल्म को मानते हैं। उनकी मुख्य फिल्मों में ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर’, ‘जन्नत 2’, ‘रंगरसिया’, ‘हाईवे’, ‘सरबजीत’, ‘सुल्तान’ शुमार हैं।

इतना कमाते हैं रणदीप

रणदीप हुड्डा की नेटवर्थ की बात करें तो अपनी मेहनत और लगन के बल पर रणदीप ने 74 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक है। उनकी ज्‍यादातर कमाई फ‍िल्‍मों से होती है। अभिनेता एक फिल्म के लिए लगभग 2 करोड़ से अधिक की फीस चार्ज करते हैं जबकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हुड्डा सालाना 6 करोड़ की कमाई करते हैं। रणदीप हुड्डा के पास कई महंगी गाड़ियों के कलेक्शन हैं। उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज जीएल 350 सीडीआई, एक वोल्वो वी90 जैसी गाड़ियां शामिल है।

 

 

जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता

Advertisement