Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Ranbir kapoor: जानिए चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर के जीवन की कुछ अनसुनी बातें

Happy Birthday Ranbir kapoor: जानिए चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर के जीवन की कुछ अनसुनी बातें

Happy Birthday Ranbir kapoor: बॉलिवुड के चॉकलेट बॉय यानी रणबीर कपूर आज वो अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. जानते हैं उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें.

Advertisement
  • September 28, 2018 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आज यानी 28 सितंबर को बॉलिवुड के चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर का 36 वां जन्मदिन हैं. 28 सितंबर 1982 को मुंबई में जन्मे रणबीर बॉलिवुड के कपूर खानदान से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर भी बॉलिवुड की जानी मानी शख्सियतें हैं. रणबीर कपूर को प्यार से डब्बू बुलाया जाता है.

रणबीर ने फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाया है.हाल ही में आई उनकी लेटेस्ट फिल्म संजू को लोगों ने काफी पसंद किया था, फिल्म की कुल कमाई लगभग 500 करोड़ रुपये थी. साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरियासे बॉलिवुड में डेब्यू करने वाले रणबीर ने कई हिट फिल्में दीं जिनमें रॉकस्टार और बर्फी में ऐक्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिला.

फिल्मों के अलावा उनकी लव स्टोरीज भी काफी चर्चा में रहीं. कैटरीना कैफ, नर्गिस फाखरी से लेकर दीपिका पादुकोण के साथ भी उनके इश्क के चर्चों ने काफी सुर्खियां बटोरीं. हास ही में उनका नाम आलिया भट्ट् के साथ लिया जा रहा हैं. साथ में उनकी फोटो भी काफी आ रही हैं. फिल्हाल वे अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं. बता दें, ब्रह्मास्त्र में उनके साथ आलिया भट्ट और बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं.

 

https://www.instagram.com/p/BkkBEsRBdhs/?hl=en&taken-by=ranbirkapoor

https://www.instagram.com/p/BkU9LHxgN_2/?hl=en&taken-by=ranbirkapoor

https://www.instagram.com/p/BkSwnUCgkpE/?hl=en&taken-by=ranbirkapoor

संजू की हिट के बाद आलिया भट्ट से आधी रात घर पर मिलने पहुंचे रणबीर कपूर

क्या अब भी दीपिका पादुकोण के लिए धड़कता है रणबीर कपूर का दिल, घुटनों के बल बैठ कह दिया- तू सफर मेरा, है तू ही मेरी मंजिल

Tags

Advertisement