बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के न्यूटन और युवा दिलों की धड़कन राजकुमार राव 31अगस्त यानी आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. साथ ही आज ही उन की फिल्म स्त्री रिलीज हो रही हैं. उन की फिल्म आज सिनेमाघरों में दिखाई देगी. राजकुमार राव की कई बेहद अच्छी फिल्में आई हैं शादी में जरुर आना, शाहिद, अलीगढ़, ट्रैप्ड और काई पो छे जैसी फिल्मों में अभिनय किया हैं. एक्टर राजकुमार राव का जन्म गुरुग्राम के छोटे से गांव में हआ था. उन की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से हुई हैं. उन को फिल्म शाहिद के लिए नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया हैं.
राजकुमार राव का असली नाम राजकुमार यादव है. शुरू से ही उन को एक्टिंग का चाव था. पहली बार उन्होंने 10वीं क्लास में स्टेज शो किया था. राजकुमार ने कॉलेज से वक्त निकाल के कई थियेटर में भी काम किया था. वो एक्टिंग के लिए गुरुग्राम से दिल्ली आया करते थे. उन्होंने क्षितिज रिपर्टरी और श्रीराम सेंटर से थियेटर में भी काम किया था अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई डीयू के आत्माराम कॉलेज से की थी.
आप को बता दें कि राजकुमार राव शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं. उन्हीं से प्रभावित हो कर एक्टिंग सीखी थी. राजकुमार राव को हॉलीवुड एक्टर्स भी काफी पसंद हैं मेरिल स्ट्रीप और डेनियल डे लुइस को एडमायर मानते हैं. राव ने एक्टिंग की क्लास टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से किया हैं. उन की एक्टिंग की पूरी शिक्षा 2008 में खत्म हुई थी. राजकुमार राव ने कई शॉर्ट फिल्में की हैं. मुख्य रुप से वो थिएटर एक्टर थे.
स्त्री की रिलीज से पहले श्रद्धा कपूर ने फैंस को अपनी सुपर हॉट फोटो से चौंकाया
स्त्री रिलीज से पहले श्रद्धा कपूर ने हॉट ब्लैक ड्रेस में शेयर किया फोटो
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…
: उत्तर प्रदेश के एक गांव में 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाब के रहने…