Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Rajkumar Rao: स्त्री की रिलीज के साथ राज कुमार राव के बर्थडे पर देखिए उनकी कूल और हैंडसम फोटो

Happy Birthday Rajkumar Rao: स्त्री की रिलीज के साथ राज कुमार राव के बर्थडे पर देखिए उनकी कूल और हैंडसम फोटो

राजकुमार राव की फिल्म स्त्री ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है इसके साथ ही वो अपना जन्मदिन भी आज मना रहे हैं. न्यूटन और कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा कर राजकुमार राव ने ये साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं.

Advertisement
  • August 31, 2018 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के न्यूटन और युवा दिलों की धड़कन राजकुमार राव 31अगस्त यानी आज अपना  33वां जन्मदिन मना रहे हैं. साथ ही आज ही उन की फिल्म स्त्री रिलीज हो रही हैं. उन की फिल्म आज सिनेमाघरों में दिखाई देगी. राजकुमार राव की कई बेहद अच्छी फिल्में आई हैं शादी में जरुर आना, शाहिद, अलीगढ़, ट्रैप्ड और काई पो छे जैसी फिल्मों में अभिनय किया हैं. एक्टर राजकुमार राव का जन्म गुरुग्राम के छोटे से गांव में हआ था. उन की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से हुई हैं. उन को फिल्म शाहिद के लिए नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया हैं.

राजकुमार राव का असली नाम राजकुमार यादव है. शुरू से ही उन को एक्टिंग का चाव था. पहली बार उन्होंने 10वीं क्लास में स्टेज शो किया था. राजकुमार ने कॉलेज से वक्त निकाल के कई थियेटर में भी काम किया था. वो एक्टिंग के लिए गुरुग्राम से दिल्ली आया करते थे. उन्होंने क्षितिज रिपर्टरी और श्रीराम सेंटर से थियेटर में भी काम किया था अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई डीयू के आत्माराम कॉलेज से की थी.

आप को बता दें कि राजकुमार राव शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं. उन्हीं से प्रभावित हो कर एक्टिंग सीखी थी. राजकुमार राव को हॉलीवुड एक्टर्स भी काफी पसंद हैं मेरिल स्ट्रीप और डेनियल डे लुइस को एडमायर मानते हैं. राव ने एक्टिंग की क्लास टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से किया हैं. उन की एक्टिंग की पूरी शिक्षा 2008 में खत्म हुई थी. राजकुमार राव ने कई शॉर्ट फिल्में की हैं. मुख्य रुप से वो थिएटर एक्टर थे.

https://www.instagram.com/p/Bm4zGM9nG3x/?taken-by=rajkummar_rao

https://www.instagram.com/p/BmVHBXYH-RX/?taken-by=rajkummar_rao

https://www.instagram.com/p/BmP-bteHVIw/?taken-by=rajkummar_rao

https://www.instagram.com/p/BmKVRLiH2lE/?taken-by=rajkummar_rao

https://www.instagram.com/p/Bl2IUjBH7Vj/?taken-by=rajkummar_rao

https://www.instagram.com/p/Bl7JTiHHhao/?taken-by=rajkummar_rao

स्त्री की रिलीज से पहले श्रद्धा कपूर ने फैंस को अपनी सुपर हॉट फोटो से चौंकाया

स्त्री रिलीज से पहले श्रद्धा कपूर ने हॉट ब्लैक ड्रेस में शेयर किया फोटो

Tags

Advertisement