बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: साउथ इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाने वाले एक्टर रजनीकांत आज अपना 68 वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर रजनीकांत ने अपने सभी फैंस से 10 मिनट मोबाइल बंद करने की अपील की है. हाल ही में आई 2.0 फिल्म में उन्होंने मोबाइल की ध्वनियों से पक्षियों को होने वाले नुकसान का संदेश दिया था और सभी से मोबाइल को कम इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. कर्नाटक में पैदा हुए रजनीकांत ने कई तमिल फिल्मों में दर्शकों को अपनी जबरदस्त एक्टिंग का दीवाना बनाया है. यही नहीं उन्होंने हिन्दी सिनेमा में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बनाया है.
रजनीकांत ने एक मराठी परिवार में जन्म लिया. उनका परिवार आर्थिक रुप से ज्यादा मजबूत नहीं था, इसलिए रजनीकांत को कई छोटे-मोटे काम करने पड़े. ये सब करते- करते आखिर वह बेंगलुरु सर्विसेज में कंडेक्टर बन गए. इसके बाद इस दौरान लोगों ने उनके स्टाइल की काफी तारीफ की और एक्टर बनन की बात कही.
इस दौरान अपने एक दोस्त की मदद से 1974 में मद्रास फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला ले लिया. इस दौरान रजनीकांत ने कन्नड़ बोलना सीखा. इसके बाद रजनीकांत को पहली तमिल फिल्म अर्पूवा रागंगला में एक पहला ब्रेक मिला. इसके बाद इस फिल्म में उन्होंने एक सपोटिंग रोल में काम किया. इसके बाद रनजीकांत ने कन्नड फिल्म में भी काम किया. इस बीच रजनीकांत ने अपने करियर में बहुत प्रगति की. इन्होंने 1975 से 1977 के बीच ज्यातार फिल्मों में कमल हासन के साथ विलेन की भूमिकाएं अदा की.
अगर रजनीकांत के बॉलीवुड करियर शुरुआत की बात की जाए तो उन्होंने फिल्म अंधा कानून से की थी. इसके अलावा उन्होंने कई हिन्दी फिल्म चालबाज,गिरफ्तार,हम में काम किया. रजीनकांत ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. 31 साल में रजनीकांत ने लाथा से शादी कर ली और उनकी दो बेटियां भी हैं.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…