Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हैप्पी बर्थडे राजेश खन्ना: ट्विंकल खन्ना ने कुछ यूं किया पिता को याद ,शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो

हैप्पी बर्थडे राजेश खन्ना: ट्विंकल खन्ना ने कुछ यूं किया पिता को याद ,शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो

फिल्म अराधना की सफलता के बाद राजेश खन्ना की छवि रोमांटिक हीरो के रूप में बन गई. बेहतरीन गीत-संगीत और अभिनय से सजी इस फिल्म की गोल्डन जुबली कामयाबी ने राजेश खन्ना को सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर दिया.

Advertisement
rajesh khanna birthday
  • December 29, 2017 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का आज जन्मदिन है. अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजेश खन्ना के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है साथ ही उन्होंने कैप्शन में ‘हैप्पी बर्थडे डैड’ लिखकर उनको जन्मदिन की बधाई दी है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि पिता औक बेटी की जोड़ी यानि राजेश खन्ना और ट्विंकल खन्ना का बर्थडे 29 दिसम्बर को ही आता है. मतलब आज राजेश खन्ना और ट्विंकल खन्ना दोनों का जन्मदिवस है. 29 दिसम्बर 1942 को अमृतसर में जन्में राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था. अगर आज वह जिन्दा होते तो अपना 75वां जन्मदिन मना रहे होते.

सत्तर के दशक में राजेश खन्ना पहले ऐसे अभिनेता के तौर पर उभर कर आए जिन्हें दर्शको ने सुपरस्टार की उपाधि दी. राजेश खन्ना ने 1966 में पहली बार 23 साल की उम्र में ‘आखिरी खत’ फिल्म में काम किया था. लेकिन उन्हें असली कामयाबी 1969 में आई ‘आराधना’ से मिली जो उनकी पहली सुपरहिट फिल्म थी. आराधना के बाद काका ने लगातार 15 सुपरहिट फिल्में दी. 1966-72 के दशक में फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस अंजू महेन्द्रू से काका का अफेयर खूब चर्चे में रहा.

लेकिन ब्रेक अप के बाद काका ने 1973 में एक्ट्रेस डिम्पल कपाडिया के साथ शादी कर ली. डिम्पल की फिल्म बॉबी की अपार लोकप्रियता ने डिम्पल को फिल्मों की ओर प्रेरित किया. यहीं से उनके जीवन में दरार पैदा होने लगी और दोनों पति-पत्नी 1984 में अलग हो गये. काका को ट्विंकल और रिंक्की दो बेटियां हुईं. ट्विंकल ने एक्टर अक्षय कुमार से शादी कर ली. 

राजेश खन्ना को तीन बार फिल्मफेयर अवॉर्ड और चार बार बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट का अवार्ड मिला. राजेश खन्ना को सात बारऑल इंडिया क्रिटिक्स का अवार्ड मिला. जून 2012 में को दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी बीच 18 जुलाई 2012 को सुपरस्टार राजेश खन्ना ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. राजेश खन्ना ने अपने चार दशक के लंबे कैरियर में लगभग 125 फिल्मों में काम किया.

Rajesh Khanna Birthday: काका का ये राज आप जानते हैं क्या ?

https://youtu.be/9XxxQhta-eg

https://youtu.be/YIWX9vCffms

Tags

Advertisement