नई दिल्ली: अपनी आवाज और रौबदार छवि से पहचाने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर प्राण का आज 98वां जन्मदिन है. किसी दौर में फिल्म के हीरे से ज्यादा फीस लेने वाले प्राण का जन्म 12 फरवरी साल 1920 को बल्लीमरान में हुआ था. दादा साहब फाल्के और फिल्मफेयर पुरस्कार समेत कई अवार्ड से सम्मानित प्राण एक्टर बनने से पहले एक फोटोग्राफर बनना चाहते थे. अपने करियर की शुरूआत में प्राण ने एक फोटोग्राफी कंपनी के साथ काम भी किया था. साल 1940 में आई फिल्म यमला जट से प्राण ने अभिनय की शुरूआत की थी. साल 2013 में 93 वर्ष की आयु में प्राण फिल्म जगत और इस दुनिया को अलविदा कह गए.
अपने जमाने के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक प्राण साहब ने अधिकतर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है. हालांकि एक दौर था जब इनकी फीस किसी भी फिल्म के हीरो से ज्यादा होती थी. बॉलीवुड के क्लासिक अभिनेता और डायरेक्टर मनोज कुमार ने प्राण को खलनायक के रोल से निकालकर ‘उपकार’ में एक नया किरदार दिया जिसके बाद प्राण आगे आने वाली कई फिल्मों में सहायक अभिनेता या जबर्दस्त चरित्र के साथ लोगों के दिल पर छा गए. साल 1972 में फ़िल्म ‘बेइमान’ के लिए मिला फिल्मफेयर अवार्ड प्राण ने सिर्फ इसलिए लौटा दिया क्योंकि उस दौरान आई हुई बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म ‘पाकीजा’ को एक भी पुरस्कार नहीं मिला था.
अपनी जिंदादिली के लिए मशहूर प्राण ने अभिनेता और निर्देशक राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ में अभिनय करने के लिए प्राण ने महज एक रुपए की फीस ली थी. क्योंकि उस दौरान राज कपूर आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. प्राण ही वे अभिनेता थे जिन्होंने प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘जंजीर’ में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को मौका दिलाया था. सदाबहार छवि वाले प्राण साहब को पान खाने का भी काफी शौक था और दिलचस्प बात तो यह है कि पान की दुकान पर ही प्राण को पहली फिल्म में काम करने का ऑफर भी मिला था. साल 2013 में पद्मभूषण सम्मनित प्राण को भारत सरकार ने दादा साहेब फाल्के अवार्ड से भी नवाजा था. हालांकि यह काफी दुखद है कि साल 2013 में ही प्राण ने इस दुनिया से विदा लेली.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…