बॉलीवुड डेस्क मुंबई. Happy BirthDay Prabhas Saaho:बाहुबली एक्टर प्रभास आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रभास का अंदाज औरों से बिलकुल जुदा है. उनके फैंस की कमी नहीं है. उनके फैंस की भरमार लगी रहती है. साथ ही फैंस को उनका इंतजार रहता है. प्रभास का पूरा नाम राजु उप्पालापाटि है पर लोग उनको प्रभास नाम से ही जानते है. फिल्म बाहुबली के बाद प्रभास जल्द ही फिल्म साहो में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देंगे. जाने उनके जीवन के बारे में दिलचस्प बातें.
एक्टर प्रभास एक बार में ही एक मूवी करते हैं. क्योंकि उनकी एक मूवी की शूटिंग 600 दिन तक चलती है. प्रभास अपनी मूवी के लिए काफी मेहनत करते हैं. आपको बता दे कि बाहुबली फिल्म की शूटिंग 5 साल तक चली थी. साथ ही पूरी फिल्म का बजट 1500 करोड़ का था. बाहुबली के दौरान प्रभास का और बी फिल्मों के ऑफर मिले थे पर उन्होंने दूसरी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था. प्रभास के चाहने वालों की कमी नहीं है. वो लाखों दिलों की धड़कन हैं. इसीलिए फिल्म के दौरान उनको प्रभास को 6000 से ज्यादा शादी के रिश्ते आए थे पर प्रभास ने सभी को मना कर दिया था.
फिल्म बाहुबली के लिए प्रभास को 25 लाख रुपए फीस के रुप में मिले थे. प्रभास ने तेलुगू फिल्म ईश्वर से डेब्यू किया था. बाद में कई फिल्मों में काम किया . पर बाहुबली और बाहुबली : द कन्क्लूजन में उनको सूपरस्टार कहा जाने लगा. फिल्म साहो से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. साहो को मिलाकर अभी तक प्रभास ने 19 फिल्मों में काम किया है. प्रभास को हिंदी फिल्में काफी पसंद हैं. प्रभास हिंदी फिल्में ज्यादा देखते हैं. उन्होंने फिल्म 3 इडियट्स 20 बार देखी है.
Vishwaroopam 2 Movie Review: नेता बनने के बाद कमल हासन की रिलीज हुई फिल्म विश्वरूपम 2 का रिव्यू
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान कार्यक्रम' में उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रिजेश पाठक ने…
Income Tax Department में 08 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान कार्यक्रम' में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने…
प्रशांत किशोर थोड़ी ही देर में जेल से रिहा होंगे। इसके बाद वह पटना के…
मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं…
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…