Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Prabhas: प्रभास के जन्मदिन के मौके पर रिलीज हुआ साहो का पहला वीडियो, श्रद्धा कपूर का भी दिखा दमदार एक्शन

Happy Birthday Prabhas: प्रभास के जन्मदिन के मौके पर रिलीज हुआ साहो का पहला वीडियो, श्रद्धा कपूर का भी दिखा दमदार एक्शन

Happy Birthday Prabhas: साउथ स्टार प्रभास आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे है और अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने फैंस को अपनी अगली फिल्म साहो का रिटर्न गिफ्ट दिया है. मेकर्स ने प्रभास के बर्थडे पर फिल्म का पहला वीडियो रिलीज किया है जिसमें जबरदस्त एक्शन सींस शूट होते नजर आ रहे है. प्रभास की दमदार एंट्री ने फिल्म में उनके लुक को भी फैंस के सामने ला दिया है. फिल्म में प्रभास के साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी नजर आ रही हैं.

Advertisement
happy birthday parbhas
  • October 23, 2018 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ स्टार और फिल्म बाहुबली से फेमस हुई एक्टर प्रभास की फिल्म साहो का पहला चैप्टर रिलीज हो गया है. बाहुबली फेम प्रभास के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने फिल्म के अलग अलग शेड्स रिलीज करने का दिन चुना है. प्रभास आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे है. फिल्म बाहुबली की जबरदस्त हिट के बाद एक्टर प्रभास के बॉलीवुड में भी फैंस की लाइन लग गई. अपने जन्मदिन के मौके पर प्रभास ने अपने फैंस को फिल्म साहो की झलक दिखाकर उन्हें रिटर्न गिफ्ट दिया है.

उड़ती गाड़िया, जबरदस्त एक्शन सींस, 400 टीम मेंबर्स के साथ फिल्म में एक्शन सींस को किस तरह शूट करना है और अबू धाबी में 30 दिनों की शूटिंग और तेज रफ्तार बाइक चलाते प्रभास की जबरदस्त एंट्री उनके फैंस के लिए एक तोहफा बनकर आया है. एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो तीन भाषाओं में रिलीज हो रही है. तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज हो रही फिल्म में प्रभास के साथ पहली बार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर काम कर रही हैं.

मेकर्स आज फिल्म के स्पेशल वीडियो रिलीज करेंगे जिसमें साहो से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें फैंस को दिखाई देंगी. प्रभास के फैन फॉलोइंग इतनी है की ट्विटर पर शेड्स ऑफ साहोे हैशटैग अभी से ट्रेंड करने लग गया है. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की पहली ऐसी स्टार है जिन्हें प्रभास के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. श्रद्धा कपूर भी प्रभास के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड थी. साउथ इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाने वाले एक्टर प्रभास ने फिल्म बाहुबली जबरदस्त एक्टिंग और एक्शन सींस दिए थे.

Saina Nehwal Biopic: साइना नेहवाल की बायोपिक से श्रद्धा कपूर का फर्स्ट लुक जारी, हाथ में रैकेट थामें बैडमिंटन खेलती आईं नजर

Happy BirthDay Prabhas Saaho: जन्मदिन पर जानिए बाहुबली प्रभास से जुड़ी ये अनसुनी बातें

Tags

Advertisement