मुंबई: प्रभास एक ऐसा नाम जिसने अपने अभिनय से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है। प्रभास ने बाहुबली को अपने करियर के पांच साल दिए। आज प्रभास का 43वां जन्मदिन है। तेलुगु इंडस्ट्री से लेकर प्रभास ने पैन इंडिया तक का सफर तय किया। अब प्रभास अपनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। अपने जन्मदिन के खास मौके पर प्रभास ने फैंस को गिफ्ट दिया है। दरअसल प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज किया गया है।
साउथ सुपर स्टार प्रभास आज यानी 23 अक्टूबर को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर एक्टर की मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज हुआ है। पोस्टर में प्रभास प्रभु श्री राम के अवतार में दिख रहे हैं। साथ ही उनके पीछे वानर सेना नजर आ रही है। प्रभास के इस पोस्टर पर उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं।
प्रभास ने आदिपुरुष के नए पोस्टर को शेयर किया है। सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा- ‘मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम आदिपुरुष, 12 जनवरी 2023 को IMAX और 3D में थिएटर्स में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।’ फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने भी फिल्म के इस पोस्टर को शेयर किया है। साथ ही डायरेक्टर ने एक्टर को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं। बता दें, मेकर्स ने फिल्म को हिंदी और तेलुगु में शूट किया है, वहीं फिल्म को कुल 5 भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है।
ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष महाकाव्य रामायण की कहानी पर आधारित है। 500 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी बजट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। फिल्म में प्रभास राम और कृति सेनन सीता की रोल में दिखेंगी। साथ ही सैफ अली खान लंकेश यानी रावण के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ समेत सभी भाषाओं में रिलीज होगी।
आदिपुरुष प्रोडक्शन टीम ने नवंबर 2021 में ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। लेकिन फिल्म का फोकस विजुअल इफेक्ट्स पर था, जिस कारण मेकर्स को फिल्म तैयार करने में काफी वक्त लगा। पहले फिल्म 2022 में रिलीज की जा रही थी लेकिन अब आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। बता दें, आदिपुरुष का बजट प्रभास की फिल्म बाहुबली से भी अधिक है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…
बारामती की विधानसभा सीट पर पिछले 57 सालों से पवार परिवार का कब्जा है. यहां…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे…