Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy BirthDay Mira Rajput: पहली मुलाकात में मीरा ने इस लुक की वजह से शाहिद को कर दिया था नापंसद

Happy BirthDay Mira Rajput: पहली मुलाकात में मीरा ने इस लुक की वजह से शाहिद को कर दिया था नापंसद

उड़ता पंजाब' की शूटिंग के दौरान मीरा और शाहिद की मुलाकात हुई थी. शाहिद मीरा को गिफ्ट में 23 लाख की हीरे की अंगूठी दे चुके हैं. शादी से पहले मीरा का आदित्य लाल अफेयर था. वहीं, शाहिद करीना कपूर से प्यार करते थे.

Advertisement
  • September 7, 2018 7:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत आज 24 साल की हो गई हैं. वह 7 सितंबर 1994 को पैदा हुई थीं. यह भी दिलचस्प संयोग है कि वह अपने जन्मदिन से ठीक दो दिन पहले ही दूसरी बार मां बनी हैं. मीरा पहली बार 2016 में एक बेटी की मां बनी थीं. उनके पति शाहिद की उम्र उनसे तकरीबन 13 साल ज्यादा है. इन दोनों की पहली मुलाकात ‘उड़ता पंजाब’ के शूटिंग के दौरान हुई थी. फिल्म में शाहिद का टॉमी लुक मीरा को कुछ खास पसंद नहीं आया था. हालांकि, इसके बाद दोनों की दो-तीन मुलाकातें ही हुईं और इतने कम समय ही दोनों ने एक-दूसरे का जिंदगी भर साथ निभाने का फैसला कर लिया. शाहिद का इससे पहले करीना कपूर के साथ काफी लंबे समय तक अफेयर चला था. इसके अलावा उनका प्रियंका चोपड़ा के साथ भी नाम जोड़ा गया था. वहीं, मीरा का शाहिद से पहले आजदित्य पहला प्यार थे. मीरा ने चंद मुलाकातों में ही बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद का दिल जीत लिया और दोनों 7 जुलाई 2015 शादी के बंधन में बंध गए.

हालांकि, मीरा के पति बॉलीवुड सुपरस्टार हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अभी तक फिल्मी जगत में एंट्री नहीं की है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह पहले अपने वैवाहिक जीवन में सेटल होना चाहती हैं. उसके बाद ही फिल्मों में काम करने के बारे में सोचेंगी.

मीरा पंजाबी खाने की शौकीन हैं. उन्हें फिल्में देखना और गाने सुनना भी काफी पसंद है. वह शाहिद को प्यार से ‘शाडू’ कहके बुलाती हैं. शाहिद और मीरा दोनों ही शुद्ध शाकाहारी हैं. दोनों को बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी में शुमार है. मीरा को उनके पति शाहिद ने 23 लाख की हीरे की अंगूठी गिफ्ट में दी थी. शादी के बाद भी मीरा का फिल्में देखने शौक बना हुआ है. उन्होंने शादी के तुरंत बाद शाहिद के साथ सलमान खान सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान देखी थी.

https://www.instagram.com/p/BnN8oODFLsl/?hl=en&taken-by=mira.kapoor

https://www.instagram.com/p/Bl16wMRF5Ba/?hl=en&taken-by=mira.kapoor

मीरा राजपूत से मिलने अस्पताल पहुंचीं मीशा, भाई की झलक देखने के लिए शाहिद कपूर की गोद में दिखीं एक्साइटेड

शाहिद कपूर का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, हैकर्स ने कैटरीना कैफ को लिखा लव यू तो पद्मावत के खिलजी का किया विरोध

https://www.youtube.com/watch?v=tmr8TyAAr_A

Tags

Advertisement