Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Manisha Koirala: कैंसर को मात देने वाली मनीषा कोइराला के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Happy Birthday Manisha Koirala: कैंसर को मात देने वाली मनीषा कोइराला के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Happy Birthday Manisha Koirala: आज मनीषा कोइराला का 49 वां जन्मदिन है. मनीषा कोइराला का जन्म 16 अगस्त 1970 को नेपाल के काठमांडू में हुआ था. मनीषा ने खूबसूरती ने साल 1989 में नेपाली फिल्म फेरी भेटुलासे से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद मनीषा कोइराला ने फिल्म सौदागर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उनके सबसे फेमस गानों में से एक है एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा. बता दें कि मनीषा कोइराला कैंसर को मात देकर बॉलीवुड में वापसि कर चुकी है. उनको वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज में देखा गया था.

Advertisement
Happy Birthday Manisha Koirala
  • August 16, 2019 7:00 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 90 दशक की खूबसूरत और हिट एक्ट्रेस में से एक मनीषा कोइराला आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रही हैं. 16 अगस्त 1970 को नेपाल के काठमांडू में जन्मी मनीषा कोइराला ने साल 1989 में नेपाली फिल्म फेरी भेटुलासे से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. मनीषा कोइराला एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ बेहद बेहतीरन भरतनाट्यम और मणिपुरी डांसस भी हैं. मनीषा कोइराला के दादा विशेश्वर प्रसाद नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और उनके पिता प्रकाश राजनीति में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. एक्ट्रेस बनने से पहले मनीषा कोइराला डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन उनको एक दिन मॉडलिंग ऑफर मिला जिस वो ठुकरा नहीं पाईं.

मॉडलिंग करने के दौरान ही मनीषा कोइराला की दिलचस्पी एक्टिंग की और बढ़ने लगी. ये बात जब मनीषा ने अपने घर पर बताई तब उनको घर वालों की तरफ से एक हफ्ते का समय दिया गया अगर किसी अच्छे निर्माता की फिल्म का ऑफर उनको आता है तो वो फिल्में कर सकती हैं. इसी दौरान उनको की मशहूर निर्माताओं के ऑफर्स आए. साल 1991 में मनीषा कोइराला फिल्म सौदागर से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसका गाना इलू इलू काफी मशहूर हुआ.

https://www.instagram.com/p/BwucWzQlL1E/

https://www.instagram.com/p/BvCQXrflzyG/

https://www.instagram.com/p/BuT8BOflcL4/

https://youtu.be/MBynDpHkEiM

जिसके बाद सब उनको इलू इलू गर्ल के नाम से पहचानने लगे. ये गाना आज भी उनके तमाम फैंस गुनगुनाते हैं. आज भी ये गाना काफी पसंद किया जाता है. मनीषा कोइराला ने बॉलीवुड समेत साउथ इंडस्ट्री की भी कई हिट फिल्मों में काम किया है. साल 2010 में मनीषा कोइराला ने अपने करियर के थोड़ा ब्रेक लेकर एक बिजनेसमैन से शादी कर ली. हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए. उसके बाद साल 212 में उनके कैंसर ने अपनी गिरफ्त में ले लिया, जिसके इलाज के लिए उनको विदेश जाना पड़ा और उन्होंने कैंसर को हरा कर एक खुशहाल जिंदगी में फिर वापसी की.

https://www.instagram.com/p/Bprj1ndFtaP/

https://www.instagram.com/p/BmvyuK-ADlo/

https://www.instagram.com/p/Bjlu5J5DFqW/

बता दें कि मनीषा कोइराला ने हिट फिल्म 1942: ए लव स्टोरी, गुप्त, कच्चे धागे, खामोशी’, दिल से, मेरा मन, लज्जा, माहाराजा, संजू और डियर माया जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा मनीषा कोइराला एक वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज में काम कर चुकी हैं, जिसको काफी पसंद किया गया था. इसके साथ ही खबर है कि मनीषा जल्द ही संजय दत्त और जैकी श्रॉफ फिल्म प्रस्थानम फिल्म में नजर आएंगी. ये फिल्म साल 2010 की ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक है. हाल ही में इसका एक टीजर भी रिलीज हुआ था.

https://www.instagram.com/p/Bdmol0ajIp6/

https://www.instagram.com/p/BaEDM5NDwTd/

https://www.instagram.com/p/BpBuOx3lFSh/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BUyElY0DwJK/

https://youtu.be/14m00xcuIjo

https://youtu.be/hAWndeK0prc

Sacred Games Season 2 Episode 3 Written Update: सेक्रेड गेम्स 2 वेब सीरीज के तीसरे एपिसोड में हैं गायतोंडे की फिल्म, जानें हिट है या फ्लॉप

Sacred Games Season 2 Episode 2 Written Update: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की सेक्रेड गेम्स 2 वेब सीरीज के दूसरे एपिसोड में क्या है, यहां जानें

Tags

Advertisement