बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित का जादू आज भी उनके फैन्स के सर चढ़ कर बोलता है. उनके फैन्स आज भी उनके डांस की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस भी उनके डांस की दीवानी हैं. जो उनके डांस स्टेप्स के लिए उनको फॉलो करती हैं. आज भी जब माधुरी किसी डांस शो में जाती हैं या कोई उनके डांस शो पर मेहमान बन कर जाता है तो वो माधुरी से एक बार डांस के कुछ स्टेप्स करने के लिए जरूर गुजारिश करता है.
हाल ही में माधुरी दीक्षित को आखिरी बार करण जौहर की फिल्म कलंक में देखा गया था. इस फिल्म में माधुरी ने अपने बेहतरीन डांस से सबका दिल जीत लिया था. इसके साथ ही फिल्म के लिए माधुरी ने खुद आलिया भट्ट को भी तैयार किया था. बताया जा रहा था कि अपनी डांस स्किल को और बढ़ाने के लिए आलिया ने माधुरी से काफी समय तक प्रशिक्षण लिया था. फिल्म में उनके सॉन्ग और डांस को उनके फैन्स द्वारा काफी सराहा गया था.
इतना ही नहीं इस गाने के रिलीज होने के दौरान कुछ ही पलों में गाने पर लाखों की संख्या में व्यूज और लाइक्स आ गए थे. इतना ही नहीं माधुकी दीक्षित के पूरानी फिल्मों के गाने आज भी सदाबहार हैं. माधुरी के फैन्स के अलावा आज कल के यूथ भी उनके पूराने गानों और डांस को काफी पसंद करते हैं.
माधुरी को केवल क्लासिकल डांस ही नहीं बल्कि वेस्टर्न डांस में भी महारत हासिल है. उनके कई बेहतरीन गाने और उन गानों में उनके डांस ने आज भी सभी के दिलों में अलग से जगह बना रखी है.
इसके अलावा आज भी अगर उनके गाने कहीं बजने लगे तो लोग उन पर थिरकने के लिए मजबूर हो जाते हैं. माधुरी दीक्षित के कुछ चुनिन्दा गानों में शुमार हैं ये बेहतरीन 10 गाने. धक-धक करने लगा, एक दो तीन, चने के खेत में, घर मोरे परदेसिया, डोला रे डोला, मेरा घाघरा घाघरा घाघरा जैसे और भी कई गाने. यहां देखें.
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…