Happy Birthday Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. माधुरी दीक्षित आज भी अपने डांस से सबके दिलों पर राज करती हैं. इतना ही नहीं माधुरी दीक्षित को क्लासिकल डांस ही नहीं बल्कि वेस्टर्न डांस में भी महारत हासिल है. हम भी माधुरी दीक्षित के ऐसे ही कुछ बेहतरीन डांस सॉन्य आपके लिए लेकर आए है. जो आपका दिन बना देंगे. देखें वीडियो.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं. करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित का जादू आज भी उनके फैन्स के सर चढ़ कर बोलता है. उनके फैन्स आज भी उनके डांस की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस भी उनके डांस की दीवानी हैं. जो उनके डांस स्टेप्स के लिए उनको फॉलो करती हैं. आज भी जब माधुरी किसी डांस शो में जाती हैं या कोई उनके डांस शो पर मेहमान बन कर जाता है तो वो माधुरी से एक बार डांस के कुछ स्टेप्स करने के लिए जरूर गुजारिश करता है.
हाल ही में माधुरी दीक्षित को आखिरी बार करण जौहर की फिल्म कलंक में देखा गया था. इस फिल्म में माधुरी ने अपने बेहतरीन डांस से सबका दिल जीत लिया था. इसके साथ ही फिल्म के लिए माधुरी ने खुद आलिया भट्ट को भी तैयार किया था. बताया जा रहा था कि अपनी डांस स्किल को और बढ़ाने के लिए आलिया ने माधुरी से काफी समय तक प्रशिक्षण लिया था. फिल्म में उनके सॉन्ग और डांस को उनके फैन्स द्वारा काफी सराहा गया था.
इतना ही नहीं इस गाने के रिलीज होने के दौरान कुछ ही पलों में गाने पर लाखों की संख्या में व्यूज और लाइक्स आ गए थे. इतना ही नहीं माधुकी दीक्षित के पूरानी फिल्मों के गाने आज भी सदाबहार हैं. माधुरी के फैन्स के अलावा आज कल के यूथ भी उनके पूराने गानों और डांस को काफी पसंद करते हैं.
https://youtu.be/PriYgiqUOlE
माधुरी को केवल क्लासिकल डांस ही नहीं बल्कि वेस्टर्न डांस में भी महारत हासिल है. उनके कई बेहतरीन गाने और उन गानों में उनके डांस ने आज भी सभी के दिलों में अलग से जगह बना रखी है.
इसके अलावा आज भी अगर उनके गाने कहीं बजने लगे तो लोग उन पर थिरकने के लिए मजबूर हो जाते हैं. माधुरी दीक्षित के कुछ चुनिन्दा गानों में शुमार हैं ये बेहतरीन 10 गाने. धक-धक करने लगा, एक दो तीन, चने के खेत में, घर मोरे परदेसिया, डोला रे डोला, मेरा घाघरा घाघरा घाघरा जैसे और भी कई गाने. यहां देखें.
https://youtu.be/MS5BLS2sIDM
https://youtu.be/DqxIFvsLcRQ
https://youtu.be/8nd5NLbUu44
https://youtu.be/Jbn39j-xa-k