Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Khushi Kapoor: खुशी कपूर के जन्मदिन पर जाह्नवी कपूर ने ऐसे याद किया बचपन, वीडियो शेयर कर किया बहन को विश

Happy Birthday Khushi Kapoor: खुशी कपूर के जन्मदिन पर जाह्नवी कपूर ने ऐसे याद किया बचपन, वीडियो शेयर कर किया बहन को विश

Happy Birthday Khushi Kapoor: आज फिल्म एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर का जन्मदिन हैै. ऐसे में जाह्नवी ने बचपन का एक वीडियो शेयर कर बचपन को याद करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है.

Advertisement
jhanvi kapoor khushi kapoor
  • November 5, 2018 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर ने अपनी छोटी बहन खुशी कपूर को अलग ही अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. आज खुशी का जन्मदिन है. ऐसे में देर रात ही जाह्नवी ने एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो दोनों के बचपन का है जिसमें जाह्नवी खुशी का हाथ पकड़कर उनके साथ डांस कर रही है. खुशी लगभग 4 साल की लग रही हैं जबकि जाह्नवी 6 से 7 साल की दिख रही हैं. दोनों के बचपन का ये वीडियो शेयर कर जाह्नवी ने पुरानी यादों को भी ताजा किया है. वीडियो में लग रहा है कि मानो जाह्नवी खुशी को कोई डांस स्टेप सिखा रही हैं. कैप्शन में जाह्नवी ने लिखा है- ये सिर्फ एक एग्जामपल है कि बचपन ने तुमने मुझे कितना परेशान किया है. मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं. इतना प्यार जितना तुम कभी सोच भी नहीम सकती

खुशी आज अपनी 18वां जन्मदिन मना रही हैं. जाह्नवी द्वारा शेयर किए गए वीडियो को अब तक लगभग 7 लाख बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोग शानदार कमेंट कर रहे हैं. लोग दोनों के बचपन को बेहद प्यारा बता रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में जाह्नवी की पहली फिल्म धड़क की रिलीज से पहले उनकी मां और जानी मानी एक्ट्रेस श्रीदेवी की अचानक मौत से पूरा कपूर परिवार दुख में डूबा हुआ था.

https://www.instagram.com/p/BpxRjTUlKru/

बता दें कि हाल ही में जाह्नवी की पहली फिल्म धड़क की रिलीज से पहले उनकी मां और जानी मानी एक्ट्रेस श्रीदेवी की अचानक मौत से पूरा कपूर परिवार दुख में डूबा हुआ था. ऐसे में जाह्नवी ने हिम्मत दिखाई और सबको संभाला.

Ishaan Khatter Birthday Photos: ईशान खट्टन ने जाह्नवी कपूर के साथ मनाया 23वां बर्थडे, फोटो में दिखा मस्त अंदाज

Arjun Kapoor on Sister Jhanvi kapoor and khushi Kapoor: बहन खुशी और जाह्नवी कपूर को लेकर बोले अर्जुन कपूर, हम खुशहाल परिवार का दिखावा नहीं करते

 

Tags

Advertisement