Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 35वें जन्मदिन पर कैटरीना कैफ पहुंची लंदन, सलमान खान दे सकते हैं कैटरीना को ये सरप्राइज !

35वें जन्मदिन पर कैटरीना कैफ पहुंची लंदन, सलमान खान दे सकते हैं कैटरीना को ये सरप्राइज !

Happy Birthday Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपना 35 वां जन्मदिन मना रही हैं. कैटरीना ने ये खास दिन अपने पिरवार के साथ सेलिब्रेट किया है. कैटरीना के 35वें जन्मदिन पर सलमान भी हो लंदन में उनके साथ हो सकते है. कैटरीना कैफ जल्द ही आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और शाहरुख खान की फिल्म जीरो में आएंगी नजर

Advertisement
Katrina reached London on her 35th birthday, Salman Khan can give this surprise to her !
  • July 16, 2018 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान खान के दिल पर राज करने वाली कैटरीना कैफ आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इन दिनों वह अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में हैं. वह अपना 35 वां जन्मदिन लंदन में ही अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करेंगी. अपने बर्थडे के सेलिब्रेशन के बाद वह अपनी फइल्म जीरो की शूटिंग की शूटिंग शुरू कर देगी. कहा जा रहा है कि कैटरीना के 35 वें जन्मदिन पर सलमान खान भी शामिल हो सकते है. साथ उनके इस जन्मदिन पर उन्हें कोई तोहफा दे सकते है. कहा जा रहा है कि सलमान खान कैटरीना को लंदन में जाकर सरप्राइज कर सकते हैं. इसलिए अभी तक कैटरीना को सोशल मीडिया पर विश नहीं किया है. 

हाल ही में कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ ’दबंग टूर’ में नजर आईं थी. दबंग टूर को दर्शको से काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को भी मिला है. दबंग टूर के बाद ही कैटरीना लदन अपने घर चली गई थी. अपने बर्थडे पर वह परिवार के साथ हॉलिडे पर भी जा सकती है. पिछले साल कैटरीना कैफ का बर्थडे के बर्थडे काम में ही बिता था. अपने जन्मदिन से एक रात पहले कैटरीना आईफा के स्टेज पर डांस कर रही थी जिस वजह से वह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं कर पाईं लेकिन इस बार वह अपने जन्मदिन के दिन कोई काम नहीं करना चाहती हैं.

कैटरीना कैफ जल्द ही बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली है. कैटरीना इन दिनों आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और शाहरुख खान की फिल्म जीरो की शूटिंग कर रही थी. दोनों ही फिल्मों में कैटीरना कैफ का अहम किरदार है. कैटरीना के फैंस कैटरीना की दोनों फिल्मों का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं

जीरो का मजेदार एनिमेटेड टीजर देख शाहरुख खान हुए खुश, फैन को कहा शुक्रिया

Video: वर्कआउट करते समय सोनाक्षी सिन्हा और कैटरीना कैफ आखिर क्यों मदद मांगने लगीं

Katrina Kaif Birthday: कैटरीना कैफ कैसे सेलिब्रेट करेंगी अपना 35वां बर्थडे हो गया खुलासा

Tags

Advertisement