मुंबई: Happy Birthday Kartik Aaryan: आज कार्तिक आर्यन अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की झोली में एक के बाद एक फिल्म आ रही हैं। ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद मानो कार्तिक की किस्मत ही चमक गई। वैसे तो अभिनेता कॉमेडी व रोमांटिक रोल के लिए जाने जाते […]
मुंबई: Happy Birthday Kartik Aaryan: आज कार्तिक आर्यन अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की झोली में एक के बाद एक फिल्म आ रही हैं। ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद मानो कार्तिक की किस्मत ही चमक गई। वैसे तो अभिनेता कॉमेडी व रोमांटिक रोल के लिए जाने जाते हैं लेकिन हाल ही में खबरें आ रही हैं कि अभिनेता जल्द ही अपने जॉनर से हटकर कुछ नया लेकर सिनेमाघरों में हाजिर होने वाले हैं। आइए जानते हैं कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्मों के बारे में।
कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म फ्रेडी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। आपको बता दें, फ्रेडी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। 1 मिनट 13 सेकेंड सस्पेंस से भरपूर हैं। कार्तिक आर्यन दिन में डेंटिस्ट बनकर मरीजों को देख रहे हैं और रात में वह किलर का रूप धारण कर रहे हैं। कार्तिक की इस फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अलाया एफ नजर आएंगी। ऐसा पहली बार है जब दोनों साथ में पर्दे पर नजर आएंगे। इसमें कार्तिक आर्यन डेंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है वह सीरियल किलर भी हैं।
कार्तिक आर्यन इन दिनों कियारा आडवाणी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म में कार्तिक और कियारा आडवाणी की जोड़ी के साथ रोमांस करते हुए दिखेंगे। इससे पहले दोनों भूल भुलैया में नजर आ चुके हैं। र्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के फैंस को अभी फिल्म की रिलीज के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि मेकर्स सत्यप्रेम की कथा को अगले साल यानी 2023 में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी 3’ में नजर नहीं आएंगे। अब इस फिल्म में अक्षय की जगह ‘भूल भुलैया 2’ स्टार कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। इस बात की जानकारी परेश रावल ने दी थी। जब एक फैन ने जब परेश रावल से पूछा था कि ‘क्या सर ये बात सच है कि’ हेरा फेरी 3′ कार्तिक आर्यन की एंट्री हो रही है।’ ऐसे में परेश रावल इस बात पर हाँ कहा था और इसे सच बताया था।
कार्तिक आर्यन के जन्मदिन के मौके पर ‘Shahzada’ के मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया है। फिल्म में कार्तिक ‘बंटू’ का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। कृति सेनन भी इस फिल्म है अहम हिस्सा है, जिन्हे देखकर कार्तिक की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है। ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन के हाथ कई फ़िल्में लगी हैं। अब हाल ही में कार्तिक ने ‘आशिकी 3’ के लिए अनुराग बसु संग हाथ मिलाया है। कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म आशिकी-3 का ऐलान किया था।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव