Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर नहीं करती किसी को कॉपी बल्कि उनका फैशन बन जाता है ट्रेंड, ये रहे पांच उदाहरण

Happy Birthday Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर नहीं करती किसी को कॉपी बल्कि उनका फैशन बन जाता है ट्रेंड, ये रहे पांच उदाहरण

Happy Birthday Kareena Kapoor Khan: कपूर खानदार की लाड़ली बेबो यानी करीना कपूर खान का आज 21 सितंबर को अपना 38 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, रणधीर कपूर, बबीता समेत पूरे परिवार ने रात 12 बजे उन्हें सरप्राइज दिया. करीना कपूर खान एक ट्रेंड सेटर हैं वो किसी को फॉलो नहीं करती हैं और ये 5 बातें इस बात को साबित भी करती हैं.

Advertisement
Kareena Kapoor Sexy Photo
  • September 21, 2018 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान का आज जन्मदिन है. करीना कपूर खान 21 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म कभी खुशी कभी गम और जब वी मेट ने करीना कपूर खान को बॉलीवुड में एक अलग पहचान दी है. करीना कपूर को इन फिल्मों से गीत और Poo के कैरेक्टर को लोगों से बहुत प्यार मिला है. इतना ही नहीं आज भी कई लड़कियां करीना कपूर खान के गीत अवतार की तरह चार्मिंग और Poo की स्टाइलिश बनना चाहती हैं. अभी तक कोई भी एक्ट्रेस बेबो के इन अवतार को पीछे नहीं छोड़ पाई हैं. आज हम आपको उनके बारे में 5 ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो यह साबित करती है कि करीना कपूर खान एक ट्रेंड सेटर हैं यानि वो ट्रेड बनाती हैं न कि किसी को फॉलो करती हैं.

करीना कपूर खान को पसंद हैं सुनहरे बाल 

करीना कपूर खान ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं जो बालों के हाईलाइट्स का ट्रेंड लेकर आई हैं. करीना कपूर खान ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो उन्होंने अपने कुछ बालों को सुनहरे रंग से कलर करवाया था. फिदा से लेकर KI & Ka तक करीना सुनहरे हाईलाइट्स के साथ नजर आई हैं, जो कि अभी भी जारी है. 

फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर का लुक

अभी तक कॉलेज की लड़कियां टी-शर्ट के साथ पेंट या जिन्स पहनती थी, लेकिन फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर खान ने व्हाइट कलर के टी-शर्ट के साथ सलवार और पटियाला पहना था, जो कि एक फैशन ट्रेंड बन गया. फिल्म के बाद से करीना कपूर के इस ड्रेस स्टाइल को काफी लड़कियों ने अपनाया.

फिल्म टशन में करीना कपूर खान का साईज जीरो फिगर

करीना कपूर के जीरो साईज फिगर के बारे में कौन जानता है. फिल्म टशन में करीना कपूर खान ने जीरो साईज फिगर बनाया था. लेकिन करीना का जीरो साईज फिगर लाखों दिलों पर राज करने लगा. करीना कपूर का जीरो साईज फिगर एक फैशन ट्रेंड बन गया. इसके बाद कई एक्ट्रेस, मॉडल और कॉलेज लड़कियों ने जीरो साईज फिगर को अपनाया.

कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर खान का Poo अवतार

कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर खान का पू (P00) अवतार आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. फिल्म के ‘यू आर माई सोनिया’ गाने में करीना कपूर के रेड हॉट ड्रेस ने सभी का दिल जीत लिया था. तभी के बाद से रेड कलर का ड्रेस लड़कियों की पहली पसंद बन गया. करीना कपूर का डायलॉग -मैं खुद की फेवरेट हूं … उनके व्यक्तित्व को और भी चार्मिंग बनाता है.

करीना कपूर खान का प्रेग्नेंसी के दौरान किए गए स्टाइल

करीना कपूर खान ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को खूब एंजॉय किया था. प्रेग्नेंसी के दिनों में करीना कपूर ने कई नए स्टाील और ड्रेस पहने थे. उस वक्त का उनका हर एक कूल स्टाइल लाखों महिलाओं के लिए एक ट्रेंड बन गया है. 

Happy BirthDay Kareena Kapoor: करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच है बेइंतहा प्यार, इन तस्वीरों ने दे दिया सबूत

Happy BirthDay Kareena Kapoor: करीना कपूर को रॉकस्टार मानते हैं सैफ अली खान तभी को बर्थडे पर बनवाया ये खास स्टाइलिश केक

 

 

Tags

Advertisement