Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Kailash kher: कैलाश खेर मना रहे 45वां जन्मदिन, ये रहे उनके टॉप 10 सॉन्ग

Happy Birthday Kailash kher: कैलाश खेर मना रहे 45वां जन्मदिन, ये रहे उनके टॉप 10 सॉन्ग

Kailash Kher top 10 Songs: बॉलीवु़ड के फेमस सिंगर में शामिल कैलाश खेर आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. कैलाश ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन गाने गाये हैं. आज उनके बर्थडे पर जानिए उनके गाये टॉप 10 सॉन्ग जो आपका दिन बना देंगें.

Advertisement
happy-birthday-Kailash-kher
  • July 7, 2018 7:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.सूफी गानों से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले कैलाश खेर का का आज बर्थडे है. कैलाश खेर का जन्म 7 जुलाई 1973 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था. कैलाश खेर आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. कैलाश खेर को बचपन से ही संगीत में काफी रुची थी इसके श्रेय वह अपने पिता को देते हैं. कैलाश के पिता कश्मीरी पंडित थे और लोक गीतों में काफी रुचि थी. कैलाश ने बहुत छोटी उम्र से ही गाना गाना शुरु कर दिया था.

कैलाश ने जब गायकी में अपना करियर बनाने की ठानी तो परिवार ने इसका विरोध किया लेकिन कैलाश ने हार नहीं मानी और 14 साल की उम्र में संगीत के लिए अपना घर छोड़ दिया था. आज कैलाश खैर की गिनती बॉलीवुड के उन चुनिंदा सिंगरों में होती है जिनका गाना हिट की गारंटी माना जाता है. उनके गाये गाने चाहे वो सुफी हो क्लासिकल हो या दूसरा वर्जन. सभी गाने सीधे तौर पर श्रोताओं को उनसे जोड़ देते हैं. आज उनके जन्मदिन पर हम लाए है उनके चुनिंदा वो 10 गाने जिन्होंने बॉलीवुड में कैलाश खेर को नई बुलंदियों तक पहुंचाया.

तेरी दीवानी
कैलाश खेर के इस गाने के बोल भर सुन लेने से धुन अपने आप दिमाग बन जाती है. कैलाश खेर के इस गाने की धुन और बोल दिलो दिमाग में गूंजने लगती है. तेरी दीवानी गाना हर मूड के व्यक्ति और हर मूड में पसंद आने वाला गाना है. जिस दिन अपका मूड अच्छा न हो और आप परेशान हो तो एक बार कैलाश खेर का ये गाने जरुर सुन लें दिन खुश हो जायेगा.

अल्लाह के बन्दे हम
कैलाश खेर का नाम दिमाग में आते ही मन में सूफी गानों की धुन बजने लगती है. उनकी बेहतरीन आवाज हर दिल को धू लेती है. इस गाने के बाद  बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक ऐसा सितारा मिला जिसकी आवाज लोकगीत और सूफी गानों की मिश्रण हो. ये एक अलग सी आवाज लाखों में कोई एक ले कर पैदा होता है.

या राब्बा
इस पूरी फिल्म में एक ही खास बात है वो है इस फिल्म का ये गाने, जिसे कैलाश खेर मे अपनी बेहतरीन आवाज दी है. ये गाना आज भी सबसे ज्यादा पंसद किया जाता है और हर वर्ग के लोग इसे सुनते हैं और पसंद करते हैं. ये जादू है कैलाश खेर की आवाज में जो हर किसी को अपनी और आकर्षित कर लेती है.

तौबा तौबा तेरी सूरत
कैलाश खेर की ये एल्बम सॉन्ग ऐज भी हर किसी की जुबां पर है. इस गाने को न सिर्फ सुनने में मजा आता है बल्कि देखने पर दिल शुश हो जाता है. 2006 में आये इस वीडियो एल्बम में कैलाश मे अपनी एक्टिंग की भी थोड़ी झलक दिखाई थी. तौबा तौबा तेरी सूरत गाना देख कर और सुन कर आखों को सुकून मिलता है.

बम लहरी
कैलाश खेर का ये गाना सुनते ही डांस करने को मन करने लग जाता है. कैलाश खेर भी इस वीडियो सॉन्ग में डांस करते नजर आ रहे हैं. आप भी कैलाश का ये गाना सुन कर झूमने लगेंगे.

दिलरुबा
कैलाश खेर का दिलरुबा सॉन्ग सुन कर दिल को सूकुन मिलता है आप भी उनका ये गाना आपको पसंद आएगा.

यूं ही चला चल रही
फिल्म स्वदेश में शाहरुख खान नजर आए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं यूं ही चला चल रही गाने को कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है. ये गाना भी कैलाश खेर के बेहतरीन गानों में से एक है.

इश्क न हो किसी से
अक्षय कुमारक और बॉबी देओल की फिल्म दोस्ती का ये गाना आज भी लोगों का फेवरेट है. इस गाने तो फेमस सिंगर सुखविंदर सिंह और कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी है.

सैय्यां
कैलाश खेर का ये सॉन्ग दिल को सुकून देने वाले गाने में से एक है. आप भी जरुर सुने उनका ये गाना आपका दिन बल जायेगा.

तू जाने ना
अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्म देखने में जितनी मजेदार है उतने ही इस फिल्म के गाने भी दिल को सूकुन देते हैं. फिल्म का तू जाने ना सॉन्ग को कैलाश खेर ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है. आप भी एक बार उनका ये गाना सुनें.

Kailash Kher Birthday Special: कैलाश खेर के जन्मदिन पर कल होंगे दो नए बैंड लॉन्च

वर्ल्ड म्यूजिक डे पर दोस्तों की महफिल में कैलाश खेर ने गाया नया गाना, लोकगीत वाला

https://youtu.be/ka1JNhprlag

Tags

Advertisement