नई दिल्ली: भारत के गजल सम्राट कहे जाने वाले गायक जगजीत सिंह आज का 77वां जन्मदिन है.. 8 फरवरी 1941 को बीकानेर (राजस्थान) में जन्में जगजीत सिंह का जीवन काफी उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा. जगजीत सिंह के पिता चाहते थे कि वे एक इंजीनियर बने. मुंबई में करियर स्ट्रगल के दौरान उनकी मुलाकात एक बंगाली महिला चित्रा दत्ता से हुई जिनके साथ 1969 में जगजीत ने सात फेरे लिए. इनकी पत्नि चित्रा पहले से ही शादी-शुदा थीं जिनके पहले पति से तलाक मिलने के बाद जगजीत ने उनसे शादी की थी. महज 18 साल की उम्र में ही जगजीत सिंह के बेटे विवेक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी जिससे जगजीत सिंह को गहरा धक्का लगा था. वहीं अक्टूबर साल 2011 में जगजीत सिंह भी इस दुनिया से विदा कह गए.
कभी गजल सुनाकर सबके मन को मोह लेने वाले जगजीत सिंह ने पढ़ाई के बाद जगजीत सिंह ने ऑल इंडिया रेडियो जालंधर में एक सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं. इन्होंने उस्ताद जमाल खान और पंडित छगनलाल मिश्रा से क्लासिकल संगीत की शिक्षा ली. साल 1965 में ये परिवार को बिना खबर किए मुंबई चले गए और उस समय से इनके स्ट्रगल की शुरूआत हुई. मुंबई में ही जगजीत सिंह की चित्रा नामक महिला से मुलाकात हुई. उस समय चित्रा देबू प्रसाद दत्ता की पत्नि थीं. दरअसल ब्रिटानिया बिस्किट में बड़ी पोस्ट पर कार्यरत देबू प्रसाद को साउंड रेकॉर्डिंग में बहुत दिलचस्पी थी. इसी वजह से उन्होंने घर में ही एक रेकॉर्डिंग स्टूडियो बनाया हुआ था. जगजीत सिंह की रेकॉर्डिंग के दौरान चित्रा से मुलाकात हुई जिसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए. कुछ समय बाद किसी कारण चित्रा और देबु प्रसाद ने तलाक करने का फैसला किया. जिसके बाद जगजीत सिंह ने चित्रा को शादी के लिए पूछा और चित्रा ने दोस्ती को देखते हुए हां करदी. चित्रा के देबु प्रसाद से तलाक होने के बाद जगजीत सिंह ने उनसे विवाह कर लिया.
बता दें कि जगजीत सिंह की पत्नी चित्रा को भी संगीत में रुचि थी. साल 1976 में जगजीत सिंह और चित्रा की एक एल्बम भी रिलीज हुई, जिसे उस समय काफी सराहा गया. इसी एलबम की एक गजल ‘बात निकलेगी’ लोगों को काफी पंसद आई थी. जगजीत और चित्रा ने एकसाथ कई सारे कॉन्सर्ट किए. 80 के दशक के आते-आते जगजीत सिंह गजल किंग बन चुके थे. चित्रा और जगजीत के एक बेटा भी था जिसकी महज 8 साल की उम्र में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस घटना से जगजीत सिंह और चित्रा को गहरा झटका लगा और एक समय तक उन्होंने गाना बिल्कुल छोड़ दिया था. अपने करियर के दौरान जगजीत सिंह ने कई मशहूर फिल्मों में गजल गाईं हैं जिनमें ‘प्रेम गीत’, ‘अर्थ’, ‘जिस्म’, ‘तुम बिन’, ‘जॉगर्स पार्क’ जैसी फिल्में प्रमुख हैं.
पत्नि चित्रा के साथ जगजीत सिंह
पत्नि चित्रा और बेटे विवेक के साथ जगजीत सिंह
पत्नि चित्रा के साथ गजल किंग
गजल गाते हुए गजल सम्राट जगजीत सिंह
Birthday Special: जानिए सरोजनी नायडू के कवयित्री से भारत कोकिला बनने तक का सफर
बॉलीवुड फिल्म कर्मा के एक्टर सतीश कौल अब जी रहे हैं गुमनाम जिंदगी, खाने तक को नहीं हैं पैसे
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…