Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Hrithik Roshan: आज करोड़ों की फीस लेने वाले ऋतिक रोशन को कभी फिल्म में डांस के लिए मिले थे मात्र 100 रुपए…

Happy Birthday Hrithik Roshan: आज करोड़ों की फीस लेने वाले ऋतिक रोशन को कभी फिल्म में डांस के लिए मिले थे मात्र 100 रुपए…

ऋतिक रोशन बर्थडे: दुनिया सबसे सेक्सी एशियाई मर्द ऋतिक रोशन का आज जन्मदिन है. ऋतिक आज आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. 44 वर्षीय एक्टर ऋतिक रोशन का पूरा नाम ऋतिक राकेश नागरथ है. ऋतिक रोशन को अभिनय यानि एक्टिंग की कला विरातस में मिली है. जी हां ऋतिक रोशन के पिता बॉलीवुड के जाने–माने एक्टर और फिल्मकार राकेश रोशन हैं जबकि उनके दादा रोशन ने भी संगीत के क्षेत्र में महान योगदान दिया है. ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी.

Advertisement
ऋतिक रोशन बर्थडे
  • January 10, 2018 4:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. दुनिया सबसे सेक्सी एशियाई मर्द ऋतिक रोशन का आज जन्मदिन है. ऋतिक आज आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. 44 वर्षीय एक्टर ऋतिक रोशन का पूरा नाम ऋतिक राकेश नागरथ है. ऋतिक रोशन को अभिनय यानि एक्टिंग की कला विरासl में मिली है. जी हां ऋतिक रोशन के पिता बॉलीवुड के जाने–माने एक्टर और फिल्मकार राकेश रोशन हैं जबकि उनके दादा रोशन ने भी संगीत के क्षेत्र में महान योगदान दिया है. ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी.

ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था. ऋतिक रोशन का नाम भले ही आज बॉलीवुड के शुमार एक्टरों में लिया जाता है और भले ही ऋतिक आज फिल्मों में काम करने के लिए करोड़ो रुपए लेते हैं लेकिन एक वक्त वो भी था जब ऋतिक रोशन को पहली बार फिल्म में डांस करने के लिए 100 रुपए मिले थे. जी हां हम आपको एक बार फिर से याद दिला दें कि ऋतिक रोशन बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ‘आशा’, ‘आपके दीवाने’, ‘आसपास’ और ‘‘ जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

इन्हीं फिल्मों में से एक 1980 में आई फिल्म ‘आशा’ में डांस करने के लिए उन्हें 100 रुपए मिले थे. इस गाने में उन्होंने जितेंद्र के साथ डांस किया था. वहीं ऋतिक रोशन की जिंदगी से जुड़ा एक और ऐसा राज बताने जा रहे हैं जो शायद ही किसी को पता होगी. दरअसल, ऋतिक को बचपन से ही हकलाने की बीमारी है. खबर के अनुसार ऋतिक जब ज्यादा डरे हुए या परेशान होते हैं तो हकलाने लगते हैं. अपनी इस बिमारी के लिए उन्हें काफी दिक्कतें भी हुईं हैं. लेकिन स्पीच थैरेपी के जरिए उन्होंने अपने हकलाने की दिक्कत पर काबू पाया है. इतना ही नहीं आज भी ऋतिक ने अपनी इस थैरेपी को जारी रखा हुआ है.

वहीं ऋतिक रोशन के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर एक्टर बालीवुड में डेब्यू साल 2000 में आई फिल्म राकेश रोशन की रोमांटिक फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से की है. इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसके बाद ऋतिक रोशन कृष, काबिल, मोहन जोदाड़ो, धूम 2, बैंग बैंग जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया है.

Photos: अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर जल्द करने आ रहे हैं ‘टोटल धमाल’, गवाह बने आमिर खान…

VIDEO: रणवीर सिंह का रैपर अवतार देखकर भूल जाएंगे हनी सिंह और बादशाह का रैप, ‘इसकी टोपी उसके सिर’ करते दिख रहें हैं ‘Gully Boy’

 

Tags

Advertisement