Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Gul Panag: 39 साल की हुईं एक्ट्रेस गुल पनाग, शादी में बुलेट पर हाथ लहराते हुए पहुंची थीं ससुराल

Happy Birthday Gul Panag: 39 साल की हुईं एक्ट्रेस गुल पनाग, शादी में बुलेट पर हाथ लहराते हुए पहुंची थीं ससुराल

Happy Birthday Gul Panag: बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक अपना सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस गुल पनाग आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. गुल पनाग का जन्म 3 जनवरी 1979 को चंडीगढ़ में हुआ था. गुल पनाग 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से चंडीगढ़ में किरण खेर के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुकी है, हालांकि इस चुनाव में उन्हें निराशा ही हाथ लगी थी.

Advertisement
Happy Birthday Gul Panag
  • January 3, 2019 12:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस और सेक्सी एक्ट्रेस गुल पनाग का आज 3 जनवरी को जन्मदिन है. अभिनेत्री गुल पनाग आज अपना 39वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं. गुल पनाग एक्टिंग की दुनिया के साथ -साथ राजनीति में भी अपनी हाथ आजमां चुकी हैं. गुल पनाग साल 1999 में मिस इंडिया का खिताब भी हासिल कर चुकी हैं. हालांकि मिस यूनिवर्स की रेस में वो ज्यादा आगे नहीं निकल पाईं. इतना ही नहीं गुल पनाग अपनी खूबसूरत स्माईल के लिए मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस गुल पनाग का जन्म 3 जनवरी 1979 में पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था.

गुल पनाग का रियल नेम गुलकीरत कौर पनाग है. गुल पनाग एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन वीओ आर्टिस्ट और पॉलिटिशियन भी हैं. गुल का फैमिली बैकग्राउंड भी काफी अच्छा रहा है. एक्ट्रेस के पिता इंडियन आर्मी के जनरल रह चुके हैं. गुल पनाग ने साल 2003 में आई फिल्म धूम से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसके बाद गुल पनाग ने एक के बाद एक जुर्म, डोर, नोरमा सिक्स फीट अंडर , हैलो, स्ट्रेट और रण जैसी कई फिल्मों में काम भी किया है. इसके बाद साल 2008 में गुल पनाग मैक्सिम मैग्जीन के लिए करवाए गए अपने बेहद बोल्ड फोटोशूट को लेकर अचानक सुर्खियों में छा गई थीं.

गुल पनाग वो अभिनेत्री हैं जो बुलेट चलाते हुए ससुराल के लिए विदा हुई थीं. दरअसल, साल 2011 में गुल पनाग ने अपने ब्वॉयफ्रेंड ऋषि अटारी से शादी कर ली थी, लेकिन शादी में उनकी बुलेट पर शानदार विदाई हर जगह सुर्खियां बन गई थी. 

https://www.instagram.com/p/Brt0Nqun4wV/

https://www.instagram.com/p/BrsB0vpHerF/

https://www.instagram.com/p/Brjyp9TnYwK/

https://www.instagram.com/p/Bq4jQaVnvYS/

https://www.instagram.com/p/Bqu7VQFHE6Z/

https://www.instagram.com/p/BqeQ8CEnny2/

Happy Birthday Sanjay Khan: टीपू सुल्तान संजय खान के जन्मदिन पर जानिए उनके जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Rajesh Khanna Birth Anniversary: ट्विंकल खन्ना ने पापा राजेश खन्ना की बर्थ एनिवर्सरी पर इस फोटो के साथ किया ये इमोशन पोस्ट

https://youtu.be/cXy67wTxU64

 

Tags

Advertisement