Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Genelia D’souza: जेनेलिया डिसूजा के बर्थडे पर जानें उनकी और रितेश देशमुख की रोचक लव स्टोरी, किसी फिल्मी कहानी से नहीं है कम

Happy Birthday Genelia D’souza: जेनेलिया डिसूजा के बर्थडे पर जानें उनकी और रितेश देशमुख की रोचक लव स्टोरी, किसी फिल्मी कहानी से नहीं है कम

Happy Birthday Genelia D'souza: आज बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा का 32वां जन्मदिन है. जेनेलिया डिसूजा ने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद साल 2003 में जेनेलिया ने रितेश देशमुख के साथ फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जेनेलिया डिसूजा ने कई फिल्मों में काम किया है. उनका चुलबुलापन और बेहतरीन अभिनय ने हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा हैं. साल 2012 में जेनेलिया ने बॉलीवुड एक्टर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे विलास राव देशमुख के बेटे रितेश देशमुख से शादी की.

Advertisement
Happy Birthday Genelia Dsouza
  • August 5, 2019 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. जेनेलिया का जन्म 5 अगस्त, 1987 को मुंबई में हुआ था. जेनेलिया डिसूजा ने काफी कम उम्र से मॉडलिंग में अपने करियर की शुरुआत की थी, तब उनकी उम्र करीबन 15 साल थी. उसके बाद जेनेलिया ने साल 2003 में रितेश देशमुख के साथ फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जहां से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी. इसके अलावा भी जेनेलिया डिसूजा ने कई हिंदी फिल्मों समेत कन्नड़, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी अपने अभिनय और खूबसूरती का लोहा मनावाया है. आज फिल्मों से दूर जेनेलिया डिसूजा ने साल 2012 में एक्टर रितेश देशमुख संग सात फेरे लिए थे.

जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की प्रेम कहानी बड़ी दिलचस्प है. जी हां, दोनों पहली बार साथ में अपनी पहली फिल्म तुझे मेरी कसम की शूटिंग के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट पर मिले थे. जब जेनेलिया पहली बार रितेश से मिली थीं तब उन्होंने उनको काफी इग्नोर किया था, जेनेलिया को लगता था सीएम का बेटा है धमंडी होगा. जेनेलिया अपनी मां के साथ शूटिंग के लिए पहुंची थीं. उस दौरान रितेश ने खुद आगे बढ़कर जेनेलिया से हाथ मिलाया, लेकिन रितेश को जेनेलिया की बेरुखी बिल्कुल पसंद नहीं आई.

https://www.instagram.com/p/BNJJRIJh1ID/

https://youtu.be/pep-Dt-1110

फिर फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे को जानने का मौका मिला, जिसके बाद जेनेलिया को यह एहसास हुआ कि रितेश दिल के बेहद अच्छे और खुशमिजाज इंसान है और दोनों दोस्त बन गए. फिल्म की शूटिंग खत्म कर जब दोनों मुंबई लौटें तो दोनों को एक दूसरे की कमी का एहसास होने लगा. यहां दोनों को पहली बार एक-दूसरे से प्यार होने का एहसास हुआ और दोनों एक-दूसरे से कांटेक्ट के बहाने तलाशने लगे. 10 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2012 में अपनी फिल्म तेरे नाल लव हो गया की रिलीज के बाद शादी कर ली.

https://www.instagram.com/p/BzEA9U8nT3X/

https://www.instagram.com/p/B0qs8EtFHdG/

https://www.instagram.com/p/BtakcUphlk_/

दोनों के दो बेटे हैं, जिसमें बड़े बेटे का नाम रिआन और छोटे बेटे का नाम राहिल है. बता दें कि जेनेलिया डिसूजा ने साल 2003 में फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने फिल्म जाने तू या जाने ना, मस्ती, चांस पे डांस, फोर्स, तेरे नाल लव हो गया और जय हो जैसी बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा जेनेलिया ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्में भी की हैं. इकसे अलावा जेनेलिया रितेश के साथ भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है.

https://www.instagram.com/p/BeuH0tzArXQ/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BtJZgS3hDbG/

https://www.instagram.com/p/Bq4A0qOBZhF/

https://www.instagram.com/p/ByxP5hknutu/

https://www.instagram.com/p/ByKCic_nHFg/

https://www.instagram.com/p/Bx3w039H8hu/

Tags

Advertisement