मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा देशमुख आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपने अभिनय से अलग पहचान बनाई है। उन्होंने ‘जान तू या जाने ना’, ‘तेरे नाल लव हो गया’ मुझे तेरी कसम जैसी बॉलीवुड फिल्मों के साथ साउथ में भी सचेइन, बोम्मारिल्लू आदि कई फिल्मों में काम किया है। जेनेलिया शादी के बाद से भले ही ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपने पति अभिनेता रितेश देशमुख के साथ अक्सर तस्वीरें साझा करती रहती हैं। आइए जेनेलिया के जन्मदिन पर जानते हैं कि कैसे शुरू हुए उनकी और रितेश की प्रेम कहानी…
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख इस वक्त बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं। लेकिन पहली मुलाकात में जेनेलिया को रितेश बिलकुल भी पसंद नहीं आए थे। हालांकि धीरे-धीरे साथ काम के दौरान दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह समझने लगे। रितेश और जेनेलिया पहली मुलाकात फिल्म तुझे मेरी कसम की शूटिंग के दौरान हुई थी।
बता दें कि हैदराबाद के एयरपोर्ट पर जेनेलिया और रितेश की मुलाकात हुई थी। रितेश को पहले ही बता दिया गया था कि जेनेलिया उनका इंतजार कर रही होगी लेकिन जब वो एयरपोर्ट पर पहुंचे तो जेनिलिया का रवैया देखकर हैरान रह गए। जेनेलिया ने रितेश से हाथ तक नहीं मिलाया था। सबसे पहले रितेश ने ही जेनेलिया से हाथ मिलाया।
अभिनेता रितेश देशमुख महाराष्ट्र के एक बड़े राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं। वो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं। जेनेलिया को इस बात की जानकारी थी कि ये हीरो मुख्यमंत्री का बेटा है। इसलिए उन्होंने सोचा कि जरूर इसमें बहुत घमंड होगा। इसलिए जेनेलिया ने पहली बार रितेश से सही से बात नहीं की।
जेनेलिया और रितेश की पहली मुलाकात भले ही सही नहीं रही थी लेकिन जब फिल्म तुझे तेरी कसम की शूटिंग शुरू हुई, तो दोनों ने धीरे-धीरे एक दूसरे को अच्छे से जाना। तब जेनेलिया को अहसास हुआ कि रितेश वाकई एक अच्छे दिल के इंसान हैं। फिर यहीं से दोनों के बीच दोस्ती आगे बढ़ी। हालांकि उस समय जेनेलिया की उम्र सिर्फ 16 साल थी और रितेश 24 साल के थे। बहुत कम वक्त में ही दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई। और उन्हें अहसास भी नहीं हुआ कि कब एक दूसरे के लिए उनके दिल में जगह बन गई।
जेनेलिया और रितेश ने साल 2012 में शादी कर ली और उम्र भर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया। इसके बाद नवंबर 2014 में कपल पहली बार माता-पिता बने। जेनेलिया ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। फिलहाल दोनों के दो बच्चे हैं और कपल अपनी शादी-शुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं।
सब्जियों को भाप पर पकाने के लिए पानी को उबाला जाता है और छलनी की…
स्मार्टफोन और डिजिटल योग के इस दौर में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे है।…
पहले नियम था कि अगर 5वीं से 8वीं तक के बच्चे फेल हो जाते हैं…
देशभर में डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पाचन में सुधार…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। एक महिला…
पीएम मोदी आज ने खजुराहो में केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया। यह…