Advertisement

Happy Birthday Genelia DSouza: रितेश को मुख्यमंत्री का घमंडी बेटा समझती थीं जेनेलिया, ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी

Happy Birthday Genelia DSouza: मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा देशमुख आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपने अभिनय से अलग पहचान बनाई है। उन्होंने ‘जान तू या जाने ना’, ‘तेरे नाल लव हो गया’ मुझे तेरी कसम जैसी बॉलीवुड फिल्मों के साथ साउथ में भी […]

Advertisement
Happy Birthday Genelia DSouza: रितेश को मुख्यमंत्री का घमंडी बेटा समझती थीं जेनेलिया, ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी
  • August 5, 2022 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Happy Birthday Genelia DSouza:

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा देशमुख आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपने अभिनय से अलग पहचान बनाई है। उन्होंने ‘जान तू या जाने ना’, ‘तेरे नाल लव हो गया’ मुझे तेरी कसम जैसी बॉलीवुड फिल्मों के साथ साउथ में भी सचेइन, बोम्मारिल्लू आदि कई फिल्मों में काम किया है। जेनेलिया शादी के बाद से भले ही ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपने पति अभिनेता रितेश देशमुख के साथ अक्सर तस्वीरें साझा करती रहती हैं। आइए जेनेलिया के जन्मदिन पर जानते हैं कि कैसे शुरू हुए उनकी और रितेश की प्रेम कहानी…

पहली मुलाकात में नहीं पसंद आए रितेश

जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख इस वक्त बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं। लेकिन पहली मुलाकात में जेनेलिया को रितेश बिलकुल भी पसंद नहीं आए थे। हालांकि धीरे-धीरे साथ काम के दौरान दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह समझने लगे। रितेश और जेनेलिया पहली मुलाकात फिल्म तुझे मेरी कसम की शूटिंग के दौरान हुई थी।

रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा

जेनेलिया का रवैया देख हैरान थे रितेश

बता दें कि हैदराबाद के एयरपोर्ट पर जेनेलिया और रितेश की मुलाकात हुई थी। रितेश को पहले ही बता दिया गया था कि जेनेलिया उनका इंतजार कर रही होगी लेकिन जब वो एयरपोर्ट पर पहुंचे तो जेनिलिया का रवैया देखकर हैरान रह गए। जेनेलिया ने रितेश से हाथ तक नहीं मिलाया था। सबसे पहले रितेश ने ही जेनेलिया से हाथ मिलाया।

रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा

मुख्यमंत्री का घमंडी बेटा समझती थीं

अभिनेता रितेश देशमुख महाराष्ट्र के एक बड़े राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं। वो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं। जेनेलिया को इस बात की जानकारी थी कि ये हीरो मुख्यमंत्री का बेटा है। इसलिए उन्होंने सोचा कि जरूर इसमें बहुत घमंड होगा। इसलिए जेनेलिया ने पहली बार रितेश से सही से बात नहीं की।

रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा

पहले गहरी दोस्ती, फिर हुआ प्यार

जेनेलिया और रितेश की पहली मुलाकात भले ही सही नहीं रही थी लेकिन जब फिल्म तुझे तेरी कसम की शूटिंग शुरू हुई, तो दोनों ने धीरे-धीरे एक दूसरे को अच्छे से जाना। तब जेनेलिया को अहसास हुआ कि रितेश वाकई एक अच्छे दिल के इंसान हैं। फिर यहीं से दोनों के बीच दोस्ती आगे बढ़ी। हालांकि उस समय जेनेलिया की उम्र सिर्फ 16 साल थी और रितेश 24 साल के थे। बहुत कम वक्त में ही दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई। और उन्हें अहसास भी नहीं हुआ कि कब एक दूसरे के लिए उनके दिल में जगह बन गई।

Genelia D’Souza wishes Riteish Deshmukh

साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे

जेनेलिया और रितेश ने साल 2012 में शादी कर ली और उम्र भर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया। इसके बाद नवंबर 2014 में कपल पहली बार माता-पिता बने। जेनेलिया ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। फिलहाल दोनों के दो बच्चे हैं और कपल अपनी शादी-शुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं।

genelia d'souza ritesh deshmukh

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement